दिल्ली के आरके पुरम में पीएम मोदी की चुनावी रैली, जानिए AAP सरकार पर क्या लगा रहे आरोप? – India TV Hindi

[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आरके पुरम में चुनावी रैली कर रहे हैं। इस दौरान वह एक बार फिर दिल्ली की मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वह अरविंद केजरीवाल पर भी वह कई बड़े हमले कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी से मौसम बदलने की शुरुआत हो जाती है। तीन दिन बाद दिल्ली में चुनाव हैं। दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार बनने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार बीजेपी को मौका जरूर दे। जनता की सेवा के लिए वह पूरी तरह खपा देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आपदा के लीडर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। ये नेता जान चुके हैं कि जनता आपदा से कितनी नफरत करती है। इन सब को देखते हुए आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि वह झूठी घोषणाएं कर रही है।
[ad_2]
Source link