दिल्ली: एम. सी. डी. सदन में भिड़े AAP और BJP सदस्य, टेबल पर चढ़कर कर रहे हंगामा-VIDEO – India TV Hindi

[ad_1]
एमसीडी सदन में जबर्दस्त हंगामा
दिल्ली एमसीडी सदन को समय से शुरू होने पर जमकर हुआ विवाद जहां मेयर महेश कुमार चेयर पर बैठ गए थे, उपायुक्त नहीं पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि एडिशनल कमिश्नर के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाए। लेकिन भाजपा के पार्षदों ने इस पर विरोध जताया जिसके बाद से हंगामा शुरू हुआ जो अबतक जारी है। एम. सी. डी में भाजपा पार्षद जमकर हंगामा कर रहे हैं और केजरीवाल चोर है के नारे लगा रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि सभी निगम कर्मचारियों को नियमानुसार पक्का करने और कच्चे कर्मचारियों के साथ अल्पमत सरकार छलावा बंद करे। भाजपा पार्षद और आम आदमी के सदस्य एक दूसरे से भिड़ गए। भाजपा पार्षद बैनर लेकर टेबल पर चढ़ गए हैं और जमकर हंगामा मचा रहे हैं।
देखें वीडियो
[ad_2]
Source link