दिलजीत का मोदी से मिलना किसानों को रास नहीं आया: एक ने कहा- इतनी फिक्र होती तो हमारे पास आते, PM के पास क्यों गए

दिलजीत का मोदी से मिलना किसानों को रास नहीं आया:  एक ने कहा- इतनी फिक्र होती तो हमारे पास आते, PM के पास क्यों गए

[ad_1]

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दिलजीत और पीएम की मुलाकात शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे कुछ किसानों को रास नहीं आई है।

वहां मौजूद एक किसान ने कहा कि अगर दिलजीत को सच में किसानों की फिक्र होती तो वे शंभू बॉर्डर जाते। किसानों के लिए आवाज उठाते। यह सब करने की बजाय, पीएम मोदी से उनका मिलना कुछ सवाल खड़े करता है।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ कई मौकों पर किसानों को लेकर सरकार को घेर चुके हैं। 2020 में वे सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे, जहां किसान बिल को लेकर आंदोलन हो रहे थे। दिलजीत ने वहां सरकार को किसानों की सारी मांगे मानने की सलाह दी थी।

दिलजीत को लेकर किसान ने क्या कहा? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर मौजूद एक किसान ने कहा, ‘अगर दिलजीत को वाकई किसानों की परवाह होती, तो वे शंभू बॉर्डर पर डल्लेवाल जी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आते, हमारी चिंताओं को सुनते और अपने पुराने बयानों पर कायम रहते। इसके बजाय, पीएम मोदी से मिलना उनके इरादों पर संदेह पैदा करता है।’

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 39 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल फसलों की न्यूनतम खरीद मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं।

दिलजीत का पीएम मोदी से मिलना खास क्यों? दिलजीत का पीएम मोदी से मिलना कई मायनों में बहुत खास है। वे आए दिन किसी न किसी वजह से सरकार के खिलाफ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बात करते थे। अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद के एक कॉन्सर्ट में उन्होंने शराब पर बने गानों को लेकर रिएक्शन दिया था। दिलजीत ने कहा कि अगर सरकार शराब को पूरी तरह बैन करती है, तो वे इस पर बने गाने गाना छोड़ देंगे।

अभी दो दिन पहले लुधियाना में हुए कॉन्सर्ट में भी उन्होंने एल्होकल को प्रमोट करने वाले गाने गाए, जिसकी वजह से वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कर दी थी।

इस मुलाकात में पीएम ने सिंगर की जमकर तारीफ की थी।

इस मुलाकात में पीएम ने सिंगर की जमकर तारीफ की थी।

किसानों को लेकर दिलजीत और बीजेपी सांसद कंगना में हो चुकी है बहस किसानों को ही लेकर दिलजीत और बीजेपी सांसद कंगना रनोट के बीच सोशल मीडिया पर कई बार बहसबाजी हो चुकी है। कंगना ने एक बार दिलजीत को करण जौहर का पालतू करार दे दिया था।

जवाब में दिलजीत ने कंगना को बददिमाग बोल दिया था। हालांकि, उस वक्त कंगना राजनीति में नहीं थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी से दिलजीत की मुलाकात पर उनका क्या रिएक्शन होता है।

————–

यह खबरें भी पढ़ें..

दिलजीत दोसांझ ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात:मोदी बोले- हिन्दुस्तान के गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है

पीएम ने सिंगर की तारीफ करते हुए कहा- जब हिन्दुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपकी फैमिली ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप जीतते ही जाते हो लोगों को। पूरी खबर पढ़ें..

PM मोदी ने दिलजीत से मुलाकात क्यों की, क्या BJP की पंजाबी वोट पर नजर; वो सबकुछ जो जानना जरूरी

हाल ही में दिलजीत हिंदूवादी संगठनों और BJP नेताओं के निशाने पर रहे। साथ ही उनके कॉन्सर्ट भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहे। इसके बावजूद दिलजीत और PM मोदी की मुलाकात क्यों हुई और इससे BJP क्या हासिल करना चाहती है। पूरी खबर पढ़ें..

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content