दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, लैडिंग के वक्त रनवे पर फिसला प्लेन – India TV Hindi

दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, लैडिंग के वक्त रनवे पर फिसला प्लेन – India TV Hindi

[ad_1]

दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा

Image Source : X
दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा

सियोल: दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 28 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों समेत कुल 181 लोग सवार थे।

वहीं न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। दीवार से टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग गियर में खराबी को हादसे की वजह बताया जा रहा है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि हादसे के बाद लगी आग लगभग बुझा दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। विमान के मलबे से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिलहाल दो लोगों को जिंदा निकाला गया है। इसमें एक यात्री और एक चालक का सदस्य है।

(खबर अपडेट हो रही है)

 

 

Latest World News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content