‘दंगल गर्ल’ ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा: बोलीं- साउथ फिल्म का मिला था ऑफर, एजेंट ने कहा सबकुछ करने को तैयार हो?

‘दंगल गर्ल’ ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा:  बोलीं- साउथ फिल्म का मिला था ऑफर, एजेंट ने कहा सबकुछ करने को तैयार हो?


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपनी पहचान बनाई थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, खासकर कास्टिंग काउच का। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स नए एक्टर्स से उनकी कमाई का एक हिस्सा मांगते थे।

बॉलीवुड बबल से बातचीत में फातिमा सना शेख ने कहा, ‘मुझे एक साउथ इंडियन फिल्म के लिए कॉल आया था। कास्टिंग एजेंट ने मुझे असहज महसूस कराया। उसने मुझसे पूछा था कि तुम सब कुछ करने के लिए तैयार रहोगी न? मैंने जवाब दिया कि मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करूंगी। लेकिन वह बार-बार वही सवाल पूछता रहा। हालांकि, मैंने जानबूझकर उसका जवाब नहीं दिया, ताकि देख सकूं कि वह कितनी दूर जा सकता है।’

फातिमा की मानें तो शुरुआती दौर में उन्हें लगता था कि अगर वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर लें, तो बॉलीवुड में उनके लिए रास्ता खुल जाएगा। इसी उम्मीद में वो एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थीं। सभी लोग एक कमरे में थे और निर्माता इशारों में कह रहे थे कि आपको कुछ लोगों से मिलना होगा। वे सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते थे, लेकिन उनका मतलब साफ था। हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि हर कोई ऐसा नहीं होता।

इसके अलावा, फातिमा ने बताया कि हर स्टूडियो में ऑडिशन देने की अलग-अलग प्रक्रिया होती थी। इन स्टूडियो में आने वाले कास्टिंग डायरेक्टर्स एक्टर्स को एड और कर्मशियल्स से मिलने वाले पैसे पर भी हक जताते थे। कई दफा तो डायरेक्टर्स कमाई का हिस्सा पहले ही ले लेते थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content