तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7.40% बढ़ा: ₹2940 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.23% बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 5% चढ़ा शेयर

तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7.40% बढ़ा:  ₹2940 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.23% बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 5% चढ़ा शेयर

[ad_1]

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,940 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.40% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,738 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 13,671.18 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 5.23% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7% बढ़ा

सालाना आधार पर

अडाणी पावर FY25 (अक्टूबर-दिसंबर) FY24 (अक्टूबर-दिसंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹13,671 ₹12,991

5.23%

अदर इनकम ₹1162 ₹364

219.45%

टोटल इनकम ₹14,833 ₹13,355 11.07%
टोटल खर्च ₹10,775 ₹10,145 6.21%
नेट प्रॉफिट ₹2,940 ₹2,738 7.38%

तिमाही आधार पर

अडाणी पावर FY25 (अक्टूबर-दिसंबर) FY25 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹13,671 ₹13,339

2.49%

अदर इनकम ₹1162 ₹724

60.54%

टोटल इनकम ₹14,833 ₹14,063 5.48%
टोटल खर्च ₹10,775 ₹9,929 8.52%
नेट प्रॉफिट ₹2,940 ₹3,298 -10.84%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे यूनिट का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक सेगमेंट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी यूनिट या कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

छह महीने में 27.10% गिरा अडाणी पावर का शेयर

नतीजों के बाद अडाणी पावर का शेयर आज यानी सोमवार (29 जनवरी) को 5.04% की तेजी के साथ 522 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 3.19%, छह महीने में 27.10% और बीते एक साल में 8.45% गिरा है। इस साल 1 जनवरी से यह करीब-करीब स्टेबल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है।

1996 में हुई थी अडाणी पावर की शुरुआत

अडाणी पावर लिमिटेड (APL) की शुरुआत 22 अगस्त 1996 में हुई थी। यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। कंपनी के पास 15,250 मेगावॉट पावर जनरेशन की क्षमता है। इसके थर्मल प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं।

वहीं, गुजरात में 40 मेगावॉट कैपेसिटी का सोलर प्लांट है। क्योटो प्रोटोकॉल के क्लीन डेवलपमेंट मीशन (CDM) के तहत रजिस्टर्ड कोयला-बेस्ड सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स बनाने वाली कंपनी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content