डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी लॉन्च, कीमत ₹21.78 लाख: एडवेंचर बाइक में मारुति ऑल्टो से भी ज्यादा पावरफुल इंजन, कीमत ₹21.78 लाख

[ad_1]
मुंबई31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रीमयम मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने एडवेंचर बाइक डेजर्टएक्स का डिस्कवरी वर्जन भारत में लॉन्च किया है। यह स्टैंडर्ड वर्जन का एडवांस्ड वर्जन है। इसे स्टैण्डर्ड और रैली वर्जन के बीच रखा गया है। इटालियन बाइक मैन्यूफैक्चरर की इस बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
खास बात ये है कि बाइक में 937cc लिक्विड-कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा V-ट्विन इंजन लगा है, जो मारुति सुजुकी ऑल्टो और रेनो क्विड के इंजन से भी ज्यादा पावर फुल है। ऑल्टो और क्विड की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत जहां 4 से 5 लाख रुपए है, वहीं डुकाटी डेजर्टएक्स की कीमत इनसे चार गुना ज्यादा है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की एक्स-शोरूम कीमत 21.78 लाख रुपए रखी गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link