जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने: ऑस्ट्रेलियन ओपन में करियर का 430वां सिंगल्स मुकाबला खेला; अल्कराज सीधे सेटों में जीते

जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने:  ऑस्ट्रेलियन ओपन में करियर का 430वां सिंगल्स मुकाबला खेला; अल्कराज सीधे सेटों में जीते

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा। - Dainik Bhaskar

नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा।

डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ने बुधवार को रॉड लेवर एरिना में फारिया को 6-1, 6-7, 6-3, 6-2 से हराया।

जोकोविच का यह ग्रैंडस्लैम करियर का 430वां सिंगल्स मैच था। वे इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (429) को पीछे छोड़ा। अमेरिका की सेरेना विलियम्स (423) लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

जोकोविच ने दूसरे राउंड के मुकाबले में पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराया।

जोकोविच ने दूसरे राउंड के मुकाबले में पुर्तगाल के जैमे फारिया को हराया।

अल्कराज सीधे सेटों में जीते चार बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन कार्लोस अल्काराज बुधवार को जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गए। स्पेन के तीसरे सीड खिलाड़ी ने जापान के योशिहितो निशिओका को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए दूसरे राउंड के मुकाबले को 6-0, 6-1, 6-4 से जीता। यह मैच 81 मिनट तक चला।

स्पेन के तीसरे सीड खिलाड़ी अल्काराज ने जापान के योशिहितो निशिओका को सीधे सेटों में हराया।

स्पेन के तीसरे सीड खिलाड़ी अल्काराज ने जापान के योशिहितो निशिओका को सीधे सेटों में हराया।

जोकोविच ने पिछले साल तीन ग्रैंड स्लैम जीते जोकोविच ने पिछले साल चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से तीन जीते, जिनमें जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और सितंबर में US ओपन शामिल हैं। विंबलडन में वह दूसरे स्थान पर रहे। सितंबर में वो यूएस ओपन जीतकर अपने करियर का कुल 24वां ग्रैंड स्लैम जीते।

ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड इसी साल सितंबर में US ओपन जीतकर अपने नाम किया था। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं।

टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content