जेल से छूटने के बाद जमकर छोड़े गए थे पटाखे, यूपी पुलिस ने बाप-बेटे को फिर किया अंदर – India TV Hindi

जेल से छूटने के बाद जमकर छोड़े गए थे पटाखे, यूपी पुलिस ने बाप-बेटे को फिर किया अंदर – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
पुलिस ने रिजवान और उसके बेटे अदनान को हथियारों संग गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले की खुर्जा नगर और खुर्जा देहात थाना पुलिस ने अवैध तस्करी में लिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस और गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में आने वाले शेख साहिबान मोहल्ले के निवासी रिजवान अंसारी और उसके बेटे अदनान के रूप में हुई है। बता दें कि रिजवान के जेल से छूटने पर आतिशबाजी का वीडियो सामने आया था।

‘दोनों के पास से कई हथियार हुए बरामद’

पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से 315 बोर के 5 अवैध तमंचे, 10 कारतूस, 12 बोर के 2 अवैध तमंचे, 6 कारतूस, 32 बोर की 2 अवैध पिस्टल, 6 कारतूस और एक बलेनो गाड़ी बरामद की गई है। उसने बताया कि इस संबंध में थाना खुर्जा नगर में एक अन्य केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रिजवान के खिलाफ बुलंदशहर में पहले से 5 मामले दर्ज हैं और दिल्ली में भी एक केस है। वहीं, अदनान के ऊपर बुलंदशहर में 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक (देहात) रोहित मिश्र ने बताया कि रिजवान अवैध हथियारों का सप्लायर रहा है।

‘26 दिसंबर को जमानत पर हुआ था रिहा’

मिश्र ने बताया कि रिजवान जेल में बंद था और वह 26 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था। उन्होंने बताया कि देर रात में मोहल्ले में जाकर उसके द्वारा जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की गई, DJ बजाया गया और अपने साथ के लोगों के साथ मिलकर हवाई फायरिंग भी की गई। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जब लोकल पुलिस को मिली तो मौके पर जाकर जांच पड़ताल एवं छानबीन की गई और इस बारे में एक मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया गया। मिश्र ने बताया कि रिजवान की तलाश के लिए खुर्जा देहात और खुर्जा नगर की टीम शुक्रवार रात लगी हुई थी।

‘मुखबिर से मिली थी आरोपियों की जानकारी’

एसपी ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि हाईवे पर एक गाड़ी के जरिए आरोपी जा रहा है, जिस पर दोनों थानों की टीम और दोनों थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने जांच के दौरान उस कार को रोकने की कोशिश की और गाड़ी के रुकने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी के मुताबिक, गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 7 अवैध तमंचे और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं और विभिन्न बोर के दर्जनों कारतूस मिले हैं। इस बारे में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी करके जेल भेजा जा रहा है। (रिपोर्ट: वरुण शर्मा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content