जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू होगा: रेस मोटर स्पीडवे सर्किट में होगी; सात टीमें हिस्सा लेंगी

[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। यह रेस शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में होगी।
इसमें पांच रेस होंगी, जिसमें टॉप पर रहने वाला ओवरऑल चैंपियन बनेगा। जेके टायर नोविस कप में सात टीमें हिस्सा लेंगी। सात टीमों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
नेशनल रेसिंग चैंपियन रूहान भी हिस्सा लेंगे इसमें कई बड़े रेसर हिस्सा लेंगे। जैसे- बेंगलुरु के नेशनल रेसिंग चैंपियन रूहान अल्वा, फॉर्मूला LGB4 में जेके टायर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के मौजूदा चैंपियन तिजिल राव, जो बेंगलुरु से ही हैं, आमिर सईद (कोट्टायम), विश्वास विजयराज, अर्जुन नायर और नाथन हैं।

कारी मोटर स्पीडवे सर्किट का उद्घाटन 2003 में हुआ था कारी मोटर स्पीडवे फॉर्मूला थ्री ऑटो रेसिंग सर्किट या रेस ट्रैक है। यह चेट्टीपलायम बना हुआ है। 2.100 किमी लंबे ट्रैक का उद्घाटन 2003 में किया गया था। सर्किट का नाम एस. करिवर्धन के नाम पर रखा गया है ।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…
BGT 2024-आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। पहले तीन टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने वाले नाथन मैकस्वीनी को चयनकर्ताओं ने स्क्वॉड से बाहर कर दिया है, जबकि 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलेंगी

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम भी 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। ICC की इस फैसले की जानकारी गुरुवार को सामने आई। मीटिंग में यह फैसला पहले ले लिया गया था। भारत में 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link