​​​​​​​जुलाई-सितंबर तिमाही में मोबिक्विक को ₹3.59 करोड़ का लॉस: पिछले साल ₹5 करोड़ मुनाफे में थी कंपनी, रेवेन्यू 43% बढ़ा; नतीजों के बाद 10% चढ़ा शेयर

​​​​​​​जुलाई-सितंबर तिमाही में मोबिक्विक को ₹3.59 करोड़ का लॉस:  पिछले साल ₹5 करोड़ मुनाफे में थी कंपनी, रेवेन्यू 43% बढ़ा; नतीजों के बाद 10% चढ़ा शेयर


मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3.59 करोड़ रुपए का नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 5.23 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पहली बार मौजूदा वित्त वर्ष के नतीजे जारी किया है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में करीब 10% की तेजी है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में मोबिक्विक का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 43% बढ़कर 290.6 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 203.5 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टोटल इनकम 43% बढ़कर 294 करोड़ रुपए रही

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, कंपनी ने 293.7 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर इसमें 42.02% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 206.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है कंपनी

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर बीते साल 18 दिसंबर को NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर 58.5% प्रीमियम के साथ 442.25 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई । हालांकि इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये NSE पर 89.25% (249 रुपए) बढ़कर 528 रुपए बंद हुआ। इसका का इश्यू प्राइस 279 था।

तिमाही नतीजों के बाद कंपनी का शेयर 10% चढ़ा

लिस्टिंग के बाद कंपनी की ओर से जारी पहले नतीजों के बाद शेयर में करीब 10% की तेजी देखने को मिल रही है। मोबिक्विक का शेयर मंगलवार (7 जनवरी) को दोपहर 1:29 बजे 9.55% की तेजी के साथ 614.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लिस्टिंग के बाद कंपनी ने 26% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मोबिक्विक का मार्केट कैप 4,790 करोड़ रुपए है।

मार्च 2008 में स्थापित हुई है फिनटेक कंपनी मोबिक्विक

मोबिक्विक एक फिनटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना मार्च 2008 में हुई थी। कंपनी प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसमें कस्टमर्स मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट सहित अन्य पेमेंट कर सकते हैं। मोबिक्विक एप्लिकेशन डिजिटल क्रेडिट, निवेश और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट भी प्रोवाइड करता है, जो नए और मौजूदा दोनों कस्टमर्स के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता का विस्तार करता है।

30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स थे और 4.26 मिलियन व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

वन मोबिक्विक ने पहले ही दिन दिया 89% का रिटर्न: विशाल मेगा मार्ट भी 43% चढ़ा, साई लाइफ साइंसेज ने भी 39% का मुनाफा दिया

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर्स की आज यानी 18 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग हुई। वन मोबिक्विक का शेयर NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

वहीं BSE पर 58.5% प्रीमियम के साथ 442.25 रुपए पर लिस्टिंग हुई है। हालांकि इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये NSE पर 89.25% (249 रुपए) बढ़कर 528 रुपए बंद हुआ। इसका का इश्यू प्राइस 279 था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content