जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया: जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है यह OTT प्लेटफॉर्म

जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया:  जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है यह OTT प्लेटफॉर्म

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • JioStar Launched A New Platform ‘JioHotstar’, Merges JioCinema And Disney+ Hotstar

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे।

यह कदम वायकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है। जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल कंटेंट के एक्सेस के लिए तीन महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए गए हैं।

जियो हॉटस्टार के तीन महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन प्लान्स

प्लान

तीन
महीने

एक
साल
एक्सेस और फीचर्स
मोबाइल प्लान

₹149

₹499 एक मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस
सुपर प्लान ₹299 ₹899 मोबाइल, वेब और लिविंग रूम प्लेटफॉर्म में एक साथ दो डिवाइस पर एक्सेस
प्रीमियम प्लान ₹499 ₹1,499 चार डिवाइस तक एड-फ्री कंटेंट (लाइव स्पोर्ट्स/इवेंट को छोड़कर)

जियो हॉटस्टार के CEO किरण मणि ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी भारतीयों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करना है। 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन से ज्यादा भारतीयों को कंटेंट अवेलेबल कराने के साथ जियो हॉटस्टार यूजर्स को एक ही ऐप से अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा देगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content