जय शाह ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले: क्रिकेट को 2032 ओलिंपिक में शामिल करने का प्रयास; 30 जनवरी को मीटिंग

जय शाह ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले:  क्रिकेट को 2032 ओलिंपिक में शामिल करने का प्रयास; 30 जनवरी को मीटिंग

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ICC अध्यक्ष जय शाह (बाएं), IOC प्रेजिडेंट थॉमस बाक से मिलते हुए। - Dainik Bhaskar

ICC अध्यक्ष जय शाह (बाएं), IOC प्रेजिडेंट थॉमस बाक से मिलते हुए।

ICC अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले हैं। 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस स्विट्जरलैंड के लुसाने में IOC सेशन की मीटिंग होनी है।

मंगलवार को ICC ने सोशल मीडिया पर जय शाह की फोटो पोस्ट की, ICC ने लिखा, क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने का प्रयास जारी है। जय शाह ने इस सप्ताह स्विट्जरलैंड के लुसाने में IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की।

ICC की X पोस्ट, जिसमें जय शाह IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिल रहे हैं।

ICC की X पोस्ट, जिसमें जय शाह IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक से मिल रहे हैं।

शाह पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO से भी मिले थे ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के समय शाह ब्रिसबेन में थे, तब उन्होंने 2032 ब्रिसबेन ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मांग की थी। शाह ने ओलिंपिक आयोजन समिति के प्रमुख सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ निक हॉकले के साथ बैठक भी की थी।

जय शाह ने तब कहा था, यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है, क्योंकि हम LA28 ओलिंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं। दुनियाभर के फैंस के लिए क्रिकेट को अधिक आकर्षक बनाने के लिए हम सब काम कर रहे हैं।

जय शाह ने दिसंबर 2024 में ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक कमेटी के मेंबर्स से मुलाकात की थी।

जय शाह ने दिसंबर 2024 में ब्रिसबेन 2032 ओलिंपिक कमेटी के मेंबर्स से मुलाकात की थी।

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल कराया जय शाह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के रूप में 2028 लॉस एंजिल्स (LA) ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

IOC ने अक्टूबर 2024 में मीटिंग सेशन के बारे में बताया इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने अक्टूबर 2024 में प्रेस रिलीज जारी कर 30 जनवरी 2025 की सेशन मीटिंग के बारे में बताया था। बयान में कहा गया था, 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस, लुसाने में IOC सेशन का आयोजन होगा।

——————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पहले टी-20 के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने भारत के ख‍िलाफ पहले टी-20 मैच के ल‍िए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content