छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी, मुठभेड़ जारी – India TV Hindi

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी, मुठभेड़ जारी – India TV Hindi


Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही है, जो इन दोनों जिलों के सीमांत क्षेत्र में स्थित है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था। मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षाबल शाम 6:00 बजे के आस-पास क्षेत्र में पहुंचे और नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं।

पत्रकार की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार

वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा की। शर्मा ने यह भी दावा किया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है एवं एक ठेकेदार है। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया है कि सुरेश चंद्राकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गया था। पुलिस के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) 01 जनवरी की रात से लापता थे और शुक्रवार को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें-

चीन में फैले नए वायरस को लेकर भारत सरकार ने WHO से मांगा अपडेट, जनता से कहा- ‘टेंशन न लें, हम पूरी तरह से हैं तैयार’

रविवार को घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, बंद रहेंगी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की ये सड़कें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content