Skip to content

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा: PM शहबाज संसद में मुद्दा उठाएंगे; 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा:  PM शहबाज संसद में मुद्दा उठाएंगे; 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी

[ad_1]

रावलपिंडी10 मिनट पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार गई थी। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार गई थी।

मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गया है। टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान में बवाल मचा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे।

PM के राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राना सनाउल्लाह ने जियो TV के कार्यक्रम जियो पाकिस्तान में यह जानकारी दी।

चैनल ने दावा किया है कि यह मामला संसद में उठाया जाएगा। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में हो रही बारिश के कारण रद्द हो गया है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत ने हराया था।

पाकिस्तान को 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली। इससे पहले 1996 में भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी की थी।

बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया।

बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया।

PM एडवाइजर राणा सनाउल्लाह बोले-

QuoteImage

इस टूर्नामेंट के लिए हमने 12 से 14 अरब रुपए खर्च किए, लेकिन टीम हार गई। मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ। दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए हैं। जितनी तवज्जो स्टेडियम को दी गई। उतनी ही टीम को देनी चाहिए थी। इससे पूरा पाकिस्तान मायूस है।

QuoteImage

एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम, सिर्फ एक अंक मिला पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टीम के पास महज एक अंक है। बांग्लादेश को भी एक अंक मिला है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 4-4 अंक लेकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

टीम लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर हो गई है। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी थी।

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकबी को फटकारा गया था। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान, कोच और PCB चीफ को हटाया गया था।

पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन

  • टी-20 वर्ल्ड कप : 4 में से 2 मैच जीत सकी टीम पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट के लीग राउंड से बाहर हो गई थी। टीम ने 4 में से 2 मैच ही जीत सकी। टीम सुपर-8 राउंड में भी जगह नहीं बना सकी थी। तब बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को हटाया गया था।
  • वनडे वर्ल्ड कप में पहले राउंड से बाहर भारत की मेजबानी में आयोजित 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहले राउंड से बाहर हो गई थी। टीम ने 9 में से 4 लीग मैच जीते थे, वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। इतना ही नहीं, क्रिकेट डायरेक्टर मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
  • टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हारे पाकिस्तानी टीम 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार गई थी। उसके बाद भी PCB चीफ को इस्तीफा देना पड़ा था।

————————————

चैंपियंस ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच रद्द, मेजबान बिना जीते बाहर

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट में बिना जीत के बाहर हो गई। गुरुवार को रावलपिंडी में रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मैच रेफरी ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *