चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की चोट की जांच होगी: न्यूजीलैंड जाएंगे पेसर, फिट हुए तो ट्रॉफी खेलेंगे, बैकअप के लिए सिराज और हर्षित राणा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की चोट की जांच होगी:  न्यूजीलैंड जाएंगे पेसर, फिट हुए तो ट्रॉफी खेलेंगे, बैकअप के लिए सिराज और हर्षित राणा

[ad_1]

दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह को BGT के सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की समस्या हो गई थी। - Dainik Bhaskar

जसप्रीत बुमराह को BGT के सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की समस्या हो गई थी।

जसप्रीत बुमराह अपने पीठ का इलाज करवाने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2023 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं। BCCI की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर करेगी। उनके फीडबैक के आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी BCCI की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल अगले महीने 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज के 12 फरवरी को होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में चुना गया है।

हर्षित-सिराज में से कोई अपना सकता है बैकअप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 11 फरवरी तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी उनके बैकअप के लिए हर्षित और मोहम्मद सिराज के नाम पर चर्चा कर सकती है। हर्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट लिए थे।

______________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रणजी मैच से पहले मुंबई में विराट ने प्रैक्टिस की:बांगर के साथ बैकफुट पर किया काम; 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे का मुकाबला

विराट कोहली ने रणजी मैच में उतरने से पहले मुंबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर की निगरानी में शनिवार और रविवार को अभ्यास किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content