चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK: पाकिस्तान हारा तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर; भारत को पिछला फाइनल हराया था

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK:  पाकिस्तान हारा तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर; भारत को पिछला फाइनल हराया था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Vs India LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli Babar Azam Rizwan | Champions Trophy

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है।

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा।

2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार भिड़ी थीं। ग्रुप स्टेज में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था।

मैच डिटेल्स, पांचवां मैच IND vs PAK तारीख: 23 फरवरी स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान आगे टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 वनडे खेले गए। पाकिस्तान ने 73 मैच जीते, जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाक टीम को 3 और भारत को 2 बार जीत मिली है। इसमें पिछला फाइनल भी शामिल है। जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

गिल ने पिछले मैच में शतक जमाया भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 129 बॉल पर 101 रन बनाए थे। गिल इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर भी हैं।

उन्होंने 4 मैचों में 360 रन बनाए। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 196 रन बनाए हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज हर्षित राणा टॉप पर हैं।

उन्होंने इस साल 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उन्हें पिछले मैच में 3 विकेट मिले थे।

सलमान आगा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए पाकिस्तान की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

टीम के लिए बाबर आजम और खुशदिल शाह ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बाबर ने तो कुछ ज्यादा ही धीमी पारी खेली थी, जो उनकी टीम की हार का बड़ा कारण बनी।

टीम के टॉप स्कोरर इस साल सलमान अली आगा हैं। उन्होंने इस साल के 4 मैचों में 261 रन बनाए हैं। सलमान ने पिछले मैच में 42 रन की पारी खेली थी।

फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी इस दौरान टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन ने 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला था।

पाकिस्तान फैंस बोले- टीम में भारत को हराने का दम इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस गुलरेज और नबीद ने कहा, इंशाल्लाह हम पाकिस्तानी है तो पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं और पाकिस्तान ही जीतेगा।

नबीद ने कहा, 2017 का जो फाइनल था, उसमें पाकिस्तान ने इंडिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

इंशाल्लाह पाकिस्तान की टीम वही दोबारा रिपीट करेगी और फाइनल भी जीतेगी। हमारी पूरी टीम भारत को हराने का दम रखती।

पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस ने कहा, पाकिस्तान में भारत को हराने का दम।

पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस ने कहा, पाकिस्तान में भारत को हराने का दम।

एक पाकिस्तानी फैन अब्दुल्ला फजल ने कहा, इंशाल्लाह यह मैच इंडिया जीतेगी। मैं इंडिया टीम का बहुत बड़ा फैन हूं। भारतीय टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सबकुछ बहुत अच्छी है।

मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए था, टीम के यहां काफी फैंस हैं। अगर इंडिया यहां आता तो मैदान के अंदर से ज्यादा फैंस मैदान के बाहर होते।

मैं तो खुद विराट को देखने के लिए यहां आता, तीन दिन पहले से यहां आकर खड़ा रहता।

गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते दर्शक।

गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते दर्शक।

पिच और टॉस रिपोर्ट दुबई में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

हालांकि, बांग्लादेश-भारत के बीच पहले मैच में पिच पर स्पिन को मदद देखने को मिली थी। भारत दुबई में अजेय है, टीम को 7 में से 6 में जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा। टीम ने यहां पाकिस्तान को दोनों मैच हराए हैं।

यहां अब तक 59 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते।

वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।

दुबई की वेदर रिपोर्ट भारत-पाकिस्तान मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और मौसम बहुत गर्म रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा। मुकाबलें की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर मुफ्त होगी। मैच की रिपोर्ट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को भी फॉलो कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content