चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के – India TV Hindi

[ad_1]

Travis Head And Steve Smith

Image Source : AP
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज में तीन में से एक मुकाबला को जीतने के साथ 2 रद्द होने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। कंगारू टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उनका साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, लेकिन इन दोनों मैचों में मिले 1-1 अंक की बदौलत टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के मैदान पर खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तोड़ने का काम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बनाया पहले 10 ओवर्स में सबसे ज्यादा स्कोर

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 273 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद कंगारू टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने बारिश के चलते खेल रोके जाने तक 12.5 ओवर्स में 109 रनों का स्कोर बनाया था। इसी दौरान उन्होंने अपनी पारी के 10 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर स्कोर 90 रनों तक पहुंचा लिया था जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक पहले 10 ओवर्स में सबसे ज्यादा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है, जिन्होंने साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले 10 ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया – 90 रन एक विकेट के नुकसान पर (बनाम अफगानिस्तान, साल 2025)

श्रीलंका – 87 रन एक विकेट के नुकसान पर (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2017)

वेस्टइंडीज – 82 रन एक विकेट के नुकसान पर (बनाम भारत, साल 1998)

वेस्टइंडीज – 80 रन तीन विकेट के नुकसान पर (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2006)

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर हो गई स्थिति साफ, केएल राहुल ने बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं

अफगानिस्तान के मैच में स्टीव स्मिथ ने दिखाई दरियादिली, रन आउट करने की अपील ले ली वापस

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content