चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जांचने पाकिस्तान पहुंचा ICC दल: स्टेडियम तैयार नहीं; निर्माण की अवधि बढ़ी, PCB ने कहा- समय पर बना लेंगे

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जांचने पाकिस्तान पहुंचा ICC दल:  स्टेडियम तैयार नहीं; निर्माण की अवधि बढ़ी, PCB ने कहा- समय पर बना लेंगे

[ad_1]

लाहौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ICC की 6 मेंबर्स की टीम PCB चीफ के साथ तैयारियां का जायजा लेने गद्दाफी स्टेडियम पहुंची। - Dainik Bhaskar

ICC की 6 मेंबर्स की टीम PCB चीफ के साथ तैयारियां का जायजा लेने गद्दाफी स्टेडियम पहुंची।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन मेजबान देश की तैयारियां अब पूरी नहीं हुई है। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ, जब ICC का दल तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाहौर पहुंचा।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने निर्माण की कार्यावधि बढ़ा दी है। इसे 25 जनवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि वे समय पर रिनोवेशन का काम पूरा कर लेंगे।

19 फरवरी से पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले होने हैं। ऐसे में मेजबान देख गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन करा रहा है।

3 फोटो

ICC के दल के साथ तैयारियों का विवरण देते PCB चीफ।

ICC के दल के साथ तैयारियों का विवरण देते PCB चीफ।

PCB के एक अधिकारी ने कहा-

QuoteImage

सभी काम (स्टेडियमों से संबंधित) फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा। किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे कौन हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।

QuoteImage

एक दिन पहले ट्राई सीरीज के वेन्यू बदले थे PCB ने एक दिन पहले 8 जनवरी को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के वेन्यू बदले थे। 4 मैचों की सीरीज के मुकाबले पहले मुल्तान में होने वाले थे, लेकिन अब मुकाबले लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। ट्राई-सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी।

PCB ने बयान दिया था- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन वर्क लगभग पूरा होने वाला है। इसीलिए बोर्ड ने दोनों वेन्यू को वनडे ट्राई सीरीज की मेजबानी दे दी। इससे पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज मुल्तान में होने वाली थी।’

12 फरवरी तक स्टेडियम तैयार नहीं, तो टूर्नामेंट शिफ्ट होगा PCB पिछले साल अगस्त-2024 से अपने दो स्टेडियम को रिनोवेट कर रहा है। रिनोवेशन का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

————————————-

चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने मंगलवार, 7 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी फिटनेस अपडेट दी है। 27 सेकंड के वीडियो में शमी फुल स्ट्रेंथ गेंदबाजी करते दिखे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content