“चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए”, दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार – India TV Hindi

“चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए”, दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार – India TV Hindi


Image Source : PTI
दिल्ली की सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (AAP) बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने AAP को सपोर्ट किया और डोनेट किया। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर-घर जाते थे, लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे, लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये उसमें डालते थे। AAP की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं।

“डोनेशन से ही कालकाजी से चुनाव लड़ूंगी”

उन्होंने कहा, “आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं। आप चाहें तो 100 रुपये डोनेट करें, हजार रुपये डोनेट करें या उससे ज्यादा डोनेट करें, लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी।”

“गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है”

आतिशी ने कहा, “गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है। 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री के लिए इकट्ठा करना गलत तरीके से आसान है। दिल्ली का 77000 करोड़ बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहें, बेमानी से पैसा इकट्ठा करना चाहें, तो 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।”

ये भी पढ़ें-

“मेरी पत्नी बहुत खूबसूरत है, उसे निहारना अच्छा लगता है”, काम के घंटे पर छिड़ी बहस के बीच आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी

कैसे प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच बढ़ीं नजदीकियां, किसने किया पहले प्रपोज?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content