चीन के गांव में फर्जी ‘बर्फ’ दिखाकर लूटा! टूरिस्ट्स का गुस्सा फूटा तो मांग ली माफी – India TV Hindi

[ad_1]
‘स्नो विलेज’ में नकली बर्फ देखकर पर्यटकों का गुस्सा भड़क उठा था।
बीजिंग: फर्जी चीजें बनाने में चीन की महारत की दुनिया कायल है। वहां पर आपको किसी भी ओरिजिनल प्रॉडक्ट की कॉपी मिल ही जाती है। लेकिन इस बार चीन में जो कांड हुआ है वह गजब का है। चीन के एक पर्यटक स्थल पर नकली बर्फ दिखाकर पर्यटकों को ‘लूट’ लिया गया। कहानी है चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित ‘चेंगदू स्नो विलेज’ की जहां पर्यटकों को कपास और साबुन के पानी के मिश्रण से बनाई बर्फ दिखाई गई। जब पर्यटकों ने नकली बर्फ देखकर हंगामा काटा तो ‘स्नो विलेज’ के कर्ता-धर्ताओं ने पर्यटकों से माफी मांगी और इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया।
8 फरवरी को सोशल मीडिया पर जारी की थी माफी
बता दें कि चेंगदू स्नो विलेज एक नया पर्यटक स्थल है, जो चेंगदू शहर के पास स्थित है। यह पर्यटन स्थल जनवरी के अंत में खोला गया था, और तभी से यहां बर्फ की आस में जाने वाले पर्यटकों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि झोपड़ियों की छतों पर और जंगल के रास्तों पर जो बर्फ दिख रही थी, वह असल में कपास और साबुन के पानी से बनी हुई थी। ‘स्नो विलेज’ के अधिकारियों ने 8 फरवरी को सोशल मीडिया पर माफी जारी की और कहा कि इस साल के गर्म मौसम की वजह से उन्हें नकली बर्फ का इस्तेमाल करना पड़ा।
‘टिकट पर असली बर्फ के बारे में लिखा था’
एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर ‘स्नो विलेज’ का वीडियो डालते हुए कहा, ‘मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूँ। मुझे लगता है कि मेरा मजाक उड़ाया गया है!’ एक और पर्यटक ने लिखा, ‘टिकट पर असली बर्फ के बारे में लिखा था, लेकिन बर्फ नकली थी।’ ‘स्नो विलेज’ के एक कर्मचारी ने माना कि बर्फ असल में कपास और साबुन पानी से बनाई गई थी और उसे बाद में साफ कर दिया गया था। कर्मचारी के मुताबिक, पिछले कई सालों से यहां बर्फ पड़ रही थी इसलिए इस जगह को एक पर्यटक स्थल के रूप में तैयार किया था, लेकिन इस बार मौसम ने हमारा साथ नहीं दिया।
[ad_2]
Source link