चीनी AI मॉडल की एंट्री से अमेरिकी मार्केट 3% गिरा: सबसे बड़ी टेक कंपनी एनवीडिया का शेयर 17% टूटा; ट्रम्प ने चीन को सेमीकंडक्टर निर्यात रोका

चीनी AI मॉडल की एंट्री से अमेरिकी मार्केट 3% गिरा:  सबसे बड़ी टेक कंपनी एनवीडिया का शेयर 17% टूटा; ट्रम्प ने चीन को सेमीकंडक्टर निर्यात रोका


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल डीपसीक की एंट्री से सोमवार को अमेरिकी टेक कंपनी एनवीडिया के शेयर 17% गिर गए। कंपनी का शेयर 24.2 डॉलर की गिरावट के साथ 118.42 डॉलर पर आ गया। एनवीडिया का मार्केट कैप भी 593 अरब डॉलर घटकर 2.90 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

एनवीडिया के शेयर में गिरावट का असर अमेरिकन शेयर इंडेक्स नास्‍डैक पर भी दिखा। सोमवार को इसमें 3.07% की गिरावट दर्ज हुई और नास्डेक 612.47 अंक टूटकर 19,341.83 पर आ गया। दूसरे अमेरिकन इंडेक्स S&P 500 के टेक सेक्टर में 5.6% की गिरावट दर्ज हुई। सितंबर 2020 के बाद यह इंडेक्स में सबसे बड़ी गिरावट है। Nvidia टेक सेक्टर के 8 शेयरों में से एक था, जिनमें सोमवार को डबल डिजिट गिरावट देखी गई।

एनवीडिया के CEO की संपत्ति 1 दिन में ₹1.79 लाख करोड़ घटी एनवीडिया के शेयर में गिरावट से कंपनी के CEO जेनसेन हुआंग को 20.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (1.79 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग की संपत्ति 124.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (10.76 लाख करोड़ रुपए) से घटकर 103.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (8.97 लाख करोड़ रुपए ) रह गई, जिससे वह रियल टाइम अरबपतियों की सूची में 10वें स्थान से 17वें स्थान पर आ गए।

एनवीडिया का शेयर 142.62 डॉलर से गिरकर 118.58 डॉलर पर आ गया है।

एनवीडिया का शेयर 142.62 डॉलर से गिरकर 118.58 डॉलर पर आ गया है।

डीपसीक ने एप स्टोर पर ChatGPT को पछाड़ा चीन का डीपसीक AI कोडिंग और मैथ्‍स जैसे जटिल टास्क में बेहद सटीक नतीजे दे रहा है। अमेरिका में एपल एप स्टोर से डाउनलोडिंग के मामले में यह पहली पोजिशन पर है। इसने ओपनएआई के ChatGPT को पछाड़ दिया है।

चीनी AI मॉडल अमेरिकी कंपनियों से बेहद सस्ता दूसरी बड़ी वजह यह है कि डीपसीक पूरी तरह फ्री और ओपन सोर्स AI मॉडल है। इसके अलावा चीन का मॉडल बेहद कम लागत में तैयार हुआ है, जबकि अमेरिका की एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों ने बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट करके AI मॉडल तैयार किए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि डीपसीक कंपनी ने अपना AI मॉडल सिर्फ 48.45 करोड़ रुपए में डेवलप किया था।

ट्रम्प बोले- कंपनियां चीनी AI मॉडल से सावधान रहें अमेरिकन मार्केट में सोमवार को हुए घटनाक्रम के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में रिपब्लिकन कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा कि डीपसीक AI हमारी इंडस्ट्री के लिए चेतावनी है। यह लड़ाई जीतने के लिए इस तरफ पूरा फोकस करना होगा। हालांकि ट्रम्प ने यह भी कहा कि यह झटका सिलिकॉन वैली के लिए पॉजिटिव भी हो सकता है क्योंकि इससे उसे कम कीमत में इनोवेशन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

चीन को सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर पाबंदी सोमवार के घटनाक्रम के बाद अमेरिका ने चीन को एडवांस्‍ड सेमीकंडक्टर तकनीक देने पर पाबंदी लगा दी है। इस पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अमेरिका ने दूसरे देशों को भी एनवीडिया के एडवांस AI चिप्स की बिक्री पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content