चर्च में बांटा जा रहा था खाने-पीने का सामान, भगदड़ में गई 10 लोगों की जान – India TV Hindi

चर्च में बांटा जा रहा था खाने-पीने का सामान, भगदड़ में गई 10 लोगों की जान – India TV Hindi

[ad_1]

Nigeria, Nigeria News, Nigeria Stampede, Nigeria Church Stampede

Image Source : AP
नाइजीरिया में दो दिन पहले भी भगदड़ की घटना में कई बच्चे मारे गए थे।

अबुजा: नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में क्रिसमस के मौके पर स्थानीय चर्च द्वारा बांटे जाने वाले खाने-पीने के सामान को लेने मके लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण भगदड़ मच गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ में 4 बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामान बांटे जाने से काफी पहले सुबह करीब 4 बजे ही दर्जनों लोग चर्च परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, और उस समय एक गेट पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग पिछली रात से ही इंतजार कर रहे थे।

चर्च ने भगदड़ के बाद चैरिटी इवेंट रद्द किया

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता जोसेफिन अडेह ने एक बयान में कहा कि भगदड़ सुबह के समय अबुजा के पॉश इलाके मैतामा में होली ट्रिनिटी कैथोलिक चर्च में हुई। उन्होंने कहा कि चर्च से एक हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। घटनास्थल की वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जमीन पर लाशें पड़ी हैं और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। अडेह ने बताया कि कुछ घायलों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य का इलाज जारी है। घटना के बाद चर्च ने चैरिटी इवेंट को रद्द कर दिया, जबकि चावल और अन्य वस्तुओं की बोरियां अंदर अभी भी रखी हुई थीं। 

पिछले हफ्ते भी भगदड़ में मारे गए थे बच्चे

अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले इस देश में एक सप्ताह में भगदड़ की यह दूसरी ऐसी घटना है क्योंकि स्थानीय संगठन, गिरजाघर और आम लोग क्रिसमस से पहले दान देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया में बुधवार को एक स्कूल द्वारा छुट्टियों पर आयोजित मेले के दौरान मची भगदड़ में कई बच्चों की मौत हो गई थी। ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे ने बताया कि भगदड़ राज्य के इस्लामिक हाई स्कूल बसोरुन में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के मद्देनजर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया था। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content