गोविंदा को दामाद बनाने के खिलाफ थे उनके ससुर: एक्टर की बेटी बोलीं- तब पापा फाइनेंशियली मजबूत नहीं थे, मां अमीर घराने से आती हैं

गोविंदा को दामाद बनाने के खिलाफ थे उनके ससुर:  एक्टर की बेटी बोलीं- तब पापा फाइनेंशियली मजबूत नहीं थे, मां अमीर घराने से आती हैं


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में शादी की थी। इस रिश्ते से कपल के दो बच्चे हैं। हाल ही में सुनीता और उनकी बेटी टीना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। टीना ने बताया कि उनके नाना नहीं चाहते थे कि उनके पेरेंट्स की शादी हो। वहीं, सुनीता ने बताया कि कैसे एक्टर से शादी के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए।

हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान गोविंदा की बेटी टीना ने कहा, ‘मेरी मां ने शादी के बाद अपनी जिंदगी में कई बदलाव किए। वह एक अमीर घराने से आती हैं, जबकि उस समय मेरे पिता फाइनेंशियली उतने मजबूत नहीं थे और फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। जब मेरे नाना को पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में पता चला, तो वह काफी गुस्सा हो गए थे।’

उन्होंने मां से पूछा था- तुम एक एस्पायरिंग एक्टर से शादी क्यों करना चाहती हो? वह इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं थे और शादी तक अटेंड नहीं की थी। लेकिन मेरी नानी को पापा बहुत पसंद थे। वह हमेशा कहती थीं कितना सुंदर लड़का है और बेटी (सुनीता) का कितना ध्यान रखता है।

इसी इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘शादी से पहले मैं छोटे परिवार में रहती थी। लेकिन जब मैंने गोविंदा से शादी की, तो मुझे एक बड़े परिवार के साथ रहना पड़ा। मैं सिर्फ 18 साल की थी जब मैंने उनसे शादी की। टीना के जन्म के समय मैं 19 साल की थी, तो उस समय मैं खुद भी एक बच्ची जैसी थी।’

सुनीता की मानें तो वह गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं। गोविंदा ने शादी से पहले ही उनसे कह दिया था कि उनकी मां घर की मुखिया रहेंगी, जब तक वह जीवित रहेंगी, और सुनीता को भी उनकी हर बात माननी होगी।

कैसी थी सुनीता- गोविंदा की लव स्टोरी सुनीता गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर इन लॉ थीं। दोनों कुछ मुलाकातों के बाद ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। एक दिन पार्टी से लौटते हुए गोविंदा हाथ गलती से सुनीता के हाथ से टच हुआ था लेकिन दोनों ने ही अपने-अपने हाथ नहीं हटाए और इस तरह दोनों के एक दूसरे को प्यार पर रजामंदी दी। कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद गोविंदा और सुनीता ने 11 दिसम्बर 1987 में शादी कर ली।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content