गिल वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए: अब बाबर आजम से 5 पॉइंट्स पीछे, टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय ओपनर शुभमन गिल को वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। गिल ताजा रैंकिंग में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच ही ICC ने बुधवार को ताजा रैकिंग जारी की। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं। गिल बाबर से केवल 5 पॉइंट्स पीछे हैं।
बैटिंग रैकिंग में चार भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा को एक और विराट कोहली को 2 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। बॉलिंग रैकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर मौजूद हैं।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच में अर्धशतक लगाया गिल ने ताजा रैकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है और वे दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसका फायदा उन्हें मिला।

बॉलर्स रैंकिंग में राशिद खान टॉप पर मौजूद बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं। कुलदीप को 3 और सिराज को 4 स्थान का नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर मौजूद हैं। उनके अभी 669 पॉइंट्स हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग एक भारतीय वनडे के ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-5 में बदलाव नहीं हुआ। टॉप-10 में केवल एक भारतीय रवींद्र जडेजा शामिल हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर बरकरार हैं।

———————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया:स्पिनर को टेस्ट से गुजरना होगा

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुह्नेमन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है। उन्हें अब ICC से मान्यता प्राप्त सेंटर में टेस्ट से गुजरना होगा। जब श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुह्नेमन टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 2 मैचों में 16 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-0 से जीता था। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link