गिल बोले- कोहली की चोट गंभीर नहीं, दूसरा मैच खेलेंगे: विराट के घुटने में सूजन थी, पहले वनडे में नहीं उतरे थे

गिल बोले- कोहली की चोट गंभीर नहीं, दूसरा मैच खेलेंगे:  विराट के घुटने में सूजन थी, पहले वनडे में नहीं उतरे थे

[ad_1]

कटक33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 87 रनों की पारी खेली थी। - Dainik Bhaskar

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 87 रनों की पारी खेली थी।

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट दिया है। गिल ने कहा- कोहली की चोट गंभीर नहीं है। वे पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे।

अनुभवी बल्लेबाज विराट दाएं घुटने में सूजन के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे। इससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे। कोहली को पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

25 साल के गिल ने कहा- ‘उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।

शुभमन गिल ने गुरुवार को मुकाबले के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात की।

शुभमन गिल ने गुरुवार को मुकाबले के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात की।

गिल ने कहा- तीसरे नंबर पर बैटिंग करने में परेशानी नहीं गिल ने अपनी पारी पर कहा- ‘मैं पहले वनडे में शतक को ध्यान में रखकर नहीं खेल रहा था। मैं फिल्डिंग की सजावट पर ध्यान लगा रहा था। मैं उसी के अनुसार अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश कर रहा था। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है।’

उन्होंने कहा- ‘मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं। इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है, क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है।’

गिल ने कहा, ‘अगर टीम ने जल्दी विकेट खो दिया हो तो फिर आपको संभल कर बल्लेबाजी करने होती है। अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिली हो तो आपको उसे आगे बढ़ाना होता है। मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं।’

गिल पहले वनडे मैच में विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे थे।

गिल पहले वनडे मैच में विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे थे।

नागपुर में 87 रनों की पारी खेली, भारत 4 विकेट से जीता गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87 रन बनाते हुए भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वे 19 रन पर यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नंबर-3 पर उतरे थे। उन्होंने 3 बॉल ही खेली थी कि दूसरे ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 बॉल पर 94 रनों की पार्टनरशिप की थी।

————————————————

इंडियन प्लेयर की इंजरी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बुमराह की चोट का स्कैन हुआ, 24 घंटे में रिपोर्ट आएगी

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी का स्कैन किया गया। अगले 24 घंटे में उनकी रिपोर्ट आएगी। इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पेशलिस्ट अपनी रिपोर्ट अजित अगरकर की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी को भेजेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना या न खेलना इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। वे स्क्वॉड में शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content