गिल ने बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया: कोहली रन आउट होने से बचे, प्लेयर्स ने ऑर्गन डोनेशन के लिए ग्रीन बैंड पहना; मोमेंट्स

गिल ने बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया:  कोहली रन आउट होने से बचे, प्लेयर्स ने ऑर्गन डोनेशन के लिए ग्रीन बैंड पहना; मोमेंट्स

[ad_1]

अहमदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हरा दिया। अहमदाबाद में शुभमन गिल के शानदार शतक के चलते टीम ने 357 रन का टारगेट दिया। इंग्लिश टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई।

बुधवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। प्लेयर्स ने ऑर्गन डोनेशन के सपोर्ट में ग्रीन बैंड पहना। कोहली रन आउट होने से बचे। गिल ने चौके से अपना शतक पूरा किया। डकेट ने अर्शदीप के खिलाफ लगातार 4 चौके लगाए।

पढ़िए तीसरे वनडे के टॉप मोमेंट्स…

1. दोनों टीमों ने ऑर्गन डोनेशन के सपोर्ट में ग्रीन बैंड पहना

डोनेशन ऑर्गन बोर्ड के साथ भारत और इंग्लैंड के कप्तान।

डोनेशन ऑर्गन बोर्ड के साथ भारत और इंग्लैंड के कप्तान।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लिश कप्तान जोस बटलर हाथ पर हरी पट्टी बांधकर उतरे। हाल ही में BCCI ने एक नई पहल शुरू की है, जिसका नाम , “अंग दान करें, जीवन बचाएं” है। इस पहल के माध्यम से BCCI सभी को अपने ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सके।

इसी पहल के तहत भारत-इंग्लैंड के सभी प्लेयर्स हाथ में ग्रीन पट्टी बांधकर अहमदबाद में तीसरे वनडे के लिए उतरे। ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 10 फरवरी को बताया था कि अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के दौरान ऑर्गन डोनेशन पहल की शुरुआत करेंगे।

रोहित शर्मा डोनेशन ऑर्गन बोर्ड पर साइन करते हुए।

रोहित शर्मा डोनेशन ऑर्गन बोर्ड पर साइन करते हुए।

2. कोहली को जीवनदान, रन आउट होने से बचे

विराट कोहली जब रन आउट होने से बचे, तब वे 8 रन पर थे। उन्होंने 52 रन की पारी खेली।

विराट कोहली जब रन आउट होने से बचे, तब वे 8 रन पर थे। उन्होंने 52 रन की पारी खेली।

भारतीय पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली को जीवनदान मिला। वे रनआउट होने से बच गए। कोहली ने साकिब महमूद की लेंथ बॉल को मिड ऑन की ओर खेला और रन लेने के लिए निकल पड़े।

कोहली आधी पिच तक पहुंच चुके थे, तभी गिल ने रन लेने से मना किया। ऐसे में कोहली को लौटना पड़ा। यहां रन आउट का चांस था, लेकिन फिल सॉल्ट ने मौका गंवा दिया। इसी ओवर में कोहली ने लगातार दो चौके भी लगाए। उन्होंने 52 रन बनाए।

3. गिल ने चौके से सेंचुरी पूरी की

शुभमन गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली।

शुभमन गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली।

32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर शतक पूरा किया। यहां मार्क वुड ने फुलर लेंथ की बॉल डाली, जिसे गिल ने लॉन्ग ऑन की तरफ चौके के लिए भेज दिया। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक रहा।

4. रशीद की बॉल पर पंड्या के लगातार 2 सिक्स

हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 17 रन की पारी खेली।

हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 17 रन की पारी खेली।

41वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने आदिल रशीद के खिलाफ लगातार 2 सिक्स लगाए। हार्दिक ने ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दिया। हालांकि, अगली ही बॉल पर रशीद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक 17 रन बनाकर आउट हुए।

पंड्या को आदिल रशीद ने डिफेंस करने की कोशिश में बोल्ड कर दिया।

पंड्या को आदिल रशीद ने डिफेंस करने की कोशिश में बोल्ड कर दिया।

5. डकेट ने अर्शदीप को लगातार 4 चौके लगाए

डकेट ने 34 रन की पारी में 8 चौके लगाए।

डकेट ने 34 रन की पारी में 8 चौके लगाए।

ओपनर बेन डकेट ने अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार 4 चौके लगाए। यहां पारी का चौथा ओवर डाल रहे अर्शदीप ने ओवर की सभी बॉल डकेट को फुलर लेंथ पर फेंकी। हालांकि, अर्शदीप ने सातवें ओवर में बेन डकेट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया।

6. बैंटन रन आउट होने से बचे

टॉम बैंटन को जब जीवनदान मिला, तब वे 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

टॉम बैंटन को जब जीवनदान मिला, तब वे 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

इंग्लिश पारी के 13वें ओवर में टॉम बैंटन रन आउट होने से बचे। हार्दिक पंड्या के ओवर की आखिर बॉल पर बैंटन ने पॉइंट पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। यहां नॉन स्ट्राइक पर जो रूट ने उन्हें मना कर दिया। अक्षर ने थ्रो किया, लेकिन बॉल स्टंप के पास से निकल गई।

——————————————————– अहमदाबाद वनडे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से तीसरा वनडे हराया

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content