गर्भवती गाय की हुई थी बेहद क्रूर तरीके से हत्या, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार – India TV Hindi

गर्भवती गाय की हुई थी बेहद क्रूर तरीके से हत्या, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार – India TV Hindi


Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL IMAGE
पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर तालुक के सल्कोड जंगलों में एक गर्भवती गाय की क्रूर हत्या की जांच के सिलसिले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मवेशी चोरी में शामिल थे और इनका गोवंश तस्करी का इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ (ड्राइवर), मदीन (कुली), और मोहम्मद हुसैन (रसोइया) के रूप में हुई है। आरोपियों पर होन्नावर पुलिस ने मवेशी चोरी का मामला दर्ज किया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया है।

कसाईखानों के मालिकों को दी गई चेतावनी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम सालकोड, कोंडाकुली, होसाकुली और कवलाक्की गांवों में मवेशी चोरी की घटनाओं में शामिल पाया गया है। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जिले के सभी कसाईखानों के मालिकों से बैठक की और गाय और भैंस के मांस को मारने, काटने, बेचने और परिवहन करने पर कड़ी चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर इन गतिविधियों में किसी प्रकार की अवैधता पाई जाती है तो उनके खिलाफ गोमांस व्यापार का मामला दर्ज किया जाएगा और उनका कारोबार बंद कर दिया जाएगा।

मालिक को मिला था गाय का कटा सिर

बता दें कि रविवार की सुबह कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से एक गर्भवती गाय को मार डाला था। हत्यारे गाय के सिर और पैरों को छोड़कर उसके शरीर के बाकी हिस्से को लेकर चले गए थे और अजन्मे बछड़े को भी वहीं फेंक दिया था। यह घटना उस समय हुई जब गाय होन्नावर तालुक के सालकोड ग्राम पंचायत के पास स्थित जंगल में चर रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में जब गाय के मालिक उसकी तलाश में गए तो उन्हें अपनी गाय का कटा हुआ सिर, पैर और अजन्मे बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला था।

पिछले महीने मंगलुरु में हुई थी गिरफ्तारी

कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस ने पिछले महीने ही गोकशी और गोमांस बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि इसी साल 19 और 21 अक्टूबर को बजपे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तेंक एडपदवु गांव के पंचायत दफ्तर और गांव के पदरंगी कोरडेल में चरने के लिए छोड़ी गई गायों को अज्ञात लोग वाहन में भरकर ले गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में 31 साल के मोहम्मद रफीक और 34 साल के शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content