Skip to content

गंभीर बोले-कोच, खिलाड़ी की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहे: हमने केवल जीत पर बात की; आकाश दीप चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर

गंभीर बोले-कोच, खिलाड़ी की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहे:  हमने केवल जीत पर बात की; आकाश दीप चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Gautam Gambhir On Dressing Room Controversy; BGT 2024, IND VS AUS| Sydney Test| Rohit Sharma | Virat Kohli | Akash Deep

सिडनी35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें रखीं। - Dainik Bhaskar

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें रखीं।

हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने पर नाराज हैं। कोच ने गुरुवार को कहा है कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं आना चाहिए। गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में तनाव की खबरों पर यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की कि ये केवल रिपोर्ट हैं, इनमें सच्चाई नहीं।

एक दिन पहले खबरें आई थीं कि कोच गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है। सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है। सिडनी में भारत के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है।

गौतम गंभीर की मुख्य बातें…

  • सभी प्लेयर्स जानते हैं कि किन क्षेत्रों में काम करना है। हमने उनसे केवल एक ही बातचीत की है कि टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं।
  • कोच और खिलाड़ी की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए।
  • जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रखता है।

आकाश दीप चोटिल, हर्षित-प्रसिद्ध में से एक को मौका कोच गंभीर ने सबसे पहले आकाश दीप के चोटिल होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी की पीठ पर चोट है। उन्होंने प्लेइंग-11 के सवाल पर कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग-11 का फैसला किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि चोटिल आकाश दीप की जगह हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी को मौका दिया जा सकता है। आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की है। ऐसे में वे वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चोटिल हुए हैं।

मिचेल मार्श की जगह वेबस्टर को मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में 5वें टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श की जगह वेबस्टर को मौका दिया है।

———————————————–

सिडनी टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *