क्या भारत से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम से बजवाई तालियां? – India TV Hindi

[ad_1]
INDIA TV Fact Check
हाल में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्राफी में भारत के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त हासिल हुई। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब आलोचना होनी शुरू हो गई। लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम अब टूर्नामेंट से करीबन बाहर हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाक टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर रिजवान पर तंज कसा जा रहा कि भारत से हार के बाद यह ताली बजवाई गई, जो कि सही नहीं है।
क्या किया गया दावा?
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले ने कहा कि भारत से हारने के बाद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से तालियां बजवा रहा है। रिजवान कह रहा है कि अपने लिए ऐसे तालियां बजाओ, जैसे हम चैंपियन हैं। 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसा ही किया था, जिसका असर पाकिस्तान तक दिखाई दे रहा है।
INDIA TV Fact Check
वीडियो में भी साफ-साफ सुनाई दे रहा कि रिजवान अपनी टीम में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं, “गाइज दुख सबको है, हमें पता है। अभी हम क्लैप (तालियां) करेंगे अपने लिए, मगर वो क्लैपिंग ऐसे हो कि हम चैंपियन हैं।” फिर कमरे में बैठे सभी ताली बजाने लगते हैं।
क्या मिला पड़ताल में?
वीडियो किसी ड्रेसिंग रूम का है, साथ ही जर्सी पर सुल्तांस लिखा हुआ है। इसी से इस वीडियो पर संदेह पैदा हुआ और इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की।
इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर डाले, जैसे रिजवान और वीडियो में दिख रही टीम की जर्सी पर लिखा सुल्तांस। इसके बाद हमें कुछ वीडियो भी मिले जो हूबहू इस वीडियो से मैच करते हैं। फैक्ट चेक में पता लगा कि यह वीडियो मार्च 2024 का है जब पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला हारने के बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान अपनी टीम की हौसला अफजाई कर रहे थे। जबकि चैंपियंस ट्राफी के दौरान पाक टीम की जर्सी एकदम अलग थी।
वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर इसका एक वीडियो मुल्तान सुल्तांस नाम के एक्स हैंडल पर मिला, जो 21 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था।
इससे साफ जाहिर होता है कि यह वीडियो चैंपियंस ट्राफी का नहीं है। साथ ही हमें एक न्यूज आर्टिकल भी मिला जो इसी वीडियो के आधार पर बनाया गया था।
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चैपियंस ट्राफी का नहीं है, यह पीएसएल 2024 का खिताब हारने के दौरान का है।
ये भी पढ़ें:
Fact Check: लाठी और तलवार लिए दिल्ली की सीएम का Video हो रहा वायरल? जानें क्या है सच
India TV Fact Check: भारत की जीत पर दुबई स्टेडियम में बजी गणेश आरती? यहां जानें वायरल Video का सच
[ad_2]
Source link