कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े: परिवार की फोटो ले रही थी; ऑस्ट्रेलियन मीडिया बोला- एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी
मेलबर्न1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर टीवी जर्नलिस्ट से बच्चों की फोटो लेने से मना किया था।
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।
भारतीय टीम गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची। टीम इंडिया को यहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने एक दिन पहले (18 दिसंबर को) गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट की जीत मिली थी।
क्या है पूरा मामला?
विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
महिला रिपोर्टर ने कहा-
कोहली कैमरों को देखकर गुस्से में आ गए। उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा है। यह गलतफहमी है।
कोहली ने मीडिया से कहा-
बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की जरूरत है, आप मुझसे पूछे बिना तस्वीरें नहीं खींच सकते।
ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी पब्लिक प्लेस पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। जब कोहली को बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची जा रही हैं तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की और चैनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।
फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं कोहली कोहली अपनी फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं, खासकर अपने बच्चों को। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है।
एक दिन पहले लिखी थी इमोशनल पोस्ट कोहली ने एक दिन पहले बुधवार, 18 दिसंबर को रविचंद्रन अश्विन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था।
गाबा टेस्ट में 3 रन ही बना सके थे विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी में 3 रन ही बना सके थे। वे इस सीरीज के 3 मैचों में 31.50 के औसत से 126 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था।
——————————————
कोहली से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
अश्विन के रिटायरमेंट पर कोहली का इमोशनल पोस्ट
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार, 18 दिसंबर को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भावुक पोस्ट लिखा था। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके रिटायरमेंट लेते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे थे। पढ़ें पूरी खबर