कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान की कहानी: नजबगढ़ के रहने वाले हैं; दिल्ली रणजी टीम में मौका नहीं मिला, तो रेलवे गए

कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान की कहानी:  नजबगढ़ के रहने वाले हैं; दिल्ली रणजी टीम में मौका नहीं मिला, तो रेलवे गए

[ad_1]

नई दिल्ली1 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने के बाद हिमांशु सांगवान। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने के बाद हिमांशु सांगवान।

12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ये वहीं गेंदबाज है, जिसे दिल्ली की रणजी टीम में जगह नहीं मिली थी।

29 साल के हिमांशु दिल्ली के नजबगढ़ के रहने वाले हैं। वे अंडर-19 दिल्ली टीम का हिस्सा रहे हैं। हिमांशु के कोच अमिति वशिष्ठ ने बताया- ‘मौका नहीं मिलने पर हिमांशु ने रेलवे ज्वॉइन करने का फैसला किया। 2019 में रेलवे में बैकेंसी निकली थी। वे रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं। उनके पिता बैक में रहे हैं। जबकि मां भी टीचर रह चुकी हैं।’

हिमांशु ने कोहली ने इनस्विंग बॉल पर कोहली को बोल्ड किया। बॉल कोहली का मिडिल स्टंप उखाड़ती चली गई।

हिमांशु ने कोहली ने इनस्विंग बॉल पर कोहली को बोल्ड किया। बॉल कोहली का मिडिल स्टंप उखाड़ती चली गई।

टीम मेट्स के साथ विराट कोहली का विकेट सेलिब्रेट करते हिमांशु सांगवान।

टीम मेट्स के साथ विराट कोहली का विकेट सेलिब्रेट करते हिमांशु सांगवान।

कौन हैं हिमांशु सांगवान 2 दिसंबर 1995 को जन्में हिमांशु ने 2019 में रेलवे के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वे 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 77 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार फोर विकेट हॉल तो तीन बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में रेलवे से उन्होंने सितंबर 2019 में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट झटके हैं।

हिमांशु दिल्ली के दिल्ली स्पोर्टिंग क्लब से निकले हैं। इस क्लब से मयंक डागर, ललित यादव, प्रदीप सांगवान और प्रिंस यादव जैसे क्रिकेटर भी निकल चुके हैं। प्रिंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के अगले सीजन के लिए खरीदा है।

15 बॉल पर 6 रन ही बना सके विराट, इनस्विंग पर बोल्ड किया हिमांशु ने दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। उनकी पिछली बॉल पर कोहली ने चौका जमाया था। ऐसे में हिमांशु ने इनस्विंग बॉल पर कोहली को बोल्ड कर दिया। वे 2020 में अजिंक्य रहाणे का भी विकेट लिया था।

कोहली पहली पारी में 15 बॉल में महज 6 रन ही बना सके। उन्होंने पारी की डिफेंसिव शुरुआत की थी। विराट ने 5वीं गेंद को कवर की ओर धकेलकर अपना पहला रन बनाया।

रणजी में 12 साल बाद खेल रहे हैं विराट विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था। विराट ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने UP की कमान संभाली थी। मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था।

————————————

रणजी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

चौका मारने के बाद बोल्ड हुए कोहली

12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी खास नहीं रही है। वे 15 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रेलवे के हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पिछली ही बॉल पर कोहली ने हिमांशु की बॉल पर चौका जमाया था। विराट नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे। पढ़्रें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content