केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के छात्रों के लिए कही बड़ी बात – India TV Hindi

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के छात्रों के लिए कही बड़ी बात – India TV Hindi

[ad_1]

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी।

Image Source : PTI/FILE
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इससे ठीक पहले अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उन्होंने लिखा है, ‘मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं।’

केजरीवाल ने अपने पत्र में आगे लिखा है, ‘दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।’

यह भी पढ़ें- 

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

महाकुंभ में बड़ी लापरवाही! श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, तीन के खिलाफ FIR दर्ज; जानें मामला



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content