केजरीवाल का ऐलान- ‘चुनाव जीतने पर किराए पर रहने वालों को भी देंगे फ्री बिजली-पानी’ – India TV Hindi

केजरीवाल का ऐलान- ‘चुनाव जीतने पर किराए पर रहने वालों को भी देंगे फ्री बिजली-पानी’ – India TV Hindi

[ad_1]

Arvind Kejriwal

Image Source : FILE
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर है। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर वह चुनाव जीते तो किराए पर रहने वाले लोगों को भी फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा।

केजरीवाल ने और क्या कहा?

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में जगह-जगह घूम रहा हूं। हमने पानी-बिजली फ्री कर दी है लेकिन किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। उन्हें भी फ्री बिजली-पानी का फायदा मिलना चाहिए। चुनाव के बाद ऐसी योजना लेकर आऊंगा, जिससे उनको भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।

AAP की फिल्म को लेकर क्या कहा? 

केजरीवाल ने कहा, ‘आप की फिल्म बनी है, जिसे आज पत्रकारों को देखना था। लेकिन पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी। ये एक प्राइवेट फिल्म थी, यहां कोई झंडा नहीं होता, प्रचार नहीं होता। फिर भी रोक दिया गया। ये गुंडागर्दी है। पीएम मोदी पर विवेक अग्निहोत्री ने एक फिल्म बनाई थी। देशभर में उसे दिखाया गया था। क्या उसके लिए परमिशन ली गई थी।’

परवेश वर्मा के द्वारा अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर सवाल उठाने पर केजरीवाल ने जवाब दिया और कहा कि मुझे लगता है कि सब ठीक था। बीजेपी ये सब करती रहती है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी एक ‘डॉक्यूमेंट्री’ की स्क्रीनिंग की इजाजत न देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा इजाजत न मिलने की वजह से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रद्द करना पड़ा है। बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर करीब 12 बजे प्यारेलाल भवन में होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी कैसे चल रही थी, और उनके बाहर आने के बाद क्या-क्या हुआ।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस आयोजन के लिए DEO कार्यालय से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content