कार्तिक बोले- T-20 रनों में धोनी आगे निकल जाएंगे: रिकॉर्ड्स मुझे आकर्षित नहीं करते; जनवरी में दिनेश ने माही को पीछे छोड़ा था

[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के टी-20 लीग SA20 के दौरान यह माइलस्टोन हासिल किया।
कार्तिक ने रविवार को मीडिया से बातचात के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मैंने धोनी (माही) को पीछे छोड़ दिया, लेकिन बहुत जल्द ही वे मुझसे आगे निकल जाएंगे।
कार्तिक SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए लीग के तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 144 रन बनाए। इस दौरान वे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपने पूर्व साथी धोनी से आगे निकल गए।

दिनेश कार्तिक SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय हैं।
धोनी मुझसे आगे निकलते हैं तो मुझे वास्तव में कोई दिक्कत नहीं होगी कार्तिक ने कहा, मैंने बहुत सारा क्रिकेट भारत के लिए खेलने की चाहत में खेला। देश के लिए खेलने की कोशिश करना और अच्छा प्रदर्शन करना, मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण था। मैं कभी भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहा, जिसे रिकॉर्ड्स आकर्षित करें, शायद इसलिए क्योंकि मेरे पास अच्छे रिकॉर्ड नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मैंने धोनी को पीछे छोड़ दिया, लेकिन बहुत जल्द ही वे मुझसे आगे निकल जाएंगे। वे अगर ऐसा करते हैं तो मुझे वास्तव में कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं इससे खुश हूं, कि यह रिकॉर्ड (बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी) उन्हीं के पास रहे। मुझे यह भी नहीं पता कि यह रिकॉर्ड कौन सा है, जिस बारे मे बात हो रही है। लेकिन, इसके बारे में जानकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा, लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जिसकी मुझे चाहत है या जो मैं वास्तव में चाहता हूं।
टी-20 क्रिकेट में कार्तिक के नाम 7537 रन कार्तिक SA20 लीग के इस सीजन में खेलते हुए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। कार्तिक ने यह रिकॉर्ड 27 जनवरी, 2025 को पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में हासिल किया था। इस मैच में कार्तिक ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। धोनी को पीछे छोड़ने के बाद कार्तिक के नाम टी-20 क्रिकेट में 7537 रन हो गए हैं। वहीं, धोनी ने टी-20 क्रिकेट में 7432 रन बनाए हैं।
MI केप टाउन तीसरे सीजन की चैंपियन साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के तीसरे सीजन का खिताब MI केप टाउन ने जीता। राशिद खान की कप्तानी वाली MI केप टाउन ने SA20 के तीसरे सीजन में लगातार 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को फाइनल में 76 रन से हराया।

MI केप टाउन ने पहली बार SA20 का खिताब जीता।
—————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
WPL- गुजरात-यूपी मैच के टॉप मोमेंट्स:गार्डनर ने फ्लाइंग कैच पकड़ा

गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में जीत से शुरुआत की है। रविवार को मेजबान टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में एश्ले गार्डनर ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 52 रन की पारी खेली। साथ ही 2 विकेट भी लिया। एश्ले ने छलांग लगाकर एक शानदार कैच भी पकड़ा। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी भी पूरी की। मैच में 2 कैच ड्रॉप भी देखने को मिले। मैच के मोमेंट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link