कार्तिक आर्यन ने 37 रीटेक्स में किया था किसिंग सीन: कहा- सोचा नहीं था ये सीन सिरदर्द बन जाएगा; साल 2014 में आई थी फिल्म

कार्तिक आर्यन ने 37 रीटेक्स में किया था किसिंग सीन:  कहा- सोचा नहीं था ये सीन सिरदर्द बन जाएगा; साल 2014 में आई थी फिल्म


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ में एक किसिंग सीन उनके लिए सिरदर्द बन गया था। उन्होंने परफेक्ट किसिंग सीन देने के लिए 37 रीटेक्स दिए थे। सुभाष जी पैशेनेट किस चाहते थे- कार्तिक कार्तिक आर्यन से फिल्मफेयर में इंटरव्यू के दौरान इस किसिंग सीन के बारे में सवाल किया गया था। जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- हो सकता है, मिष्टी उस वक्त जानकर गलतियां कर रही हो। सुभाष जी पैशेनेट किस चाहते थे। मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है। मैं उनसे पूछने ही वाला था, ‘सर प्लीज मुझे दिखाओ कि किस कैसे किया जाता है।’

कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

सोचा नहीं था किसिंग सीन सिरदर्द बन जाएगा- कार्तिक कार्तिक आर्यन ने आगे कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किसिंग सीन मेरे लिए सिरदर्द बन जाएगा। उस दिन मैं लवर की तरह बिहेव कर रहा था। जब सुभाष जी ने ओके बोला तब मैं काफी खुश हुआ था।

फिल्म कांची में कार्तिक ने निभाया था लवर बॉय का किरदार

फिल्म कांची में कार्तिक ने निभाया था लवर बॉय का किरदार

एक्टर ने निभाया था लवर बॉय का किरदार इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने लवर बॉय का रोल प्ले किया था। उनके साथ फिल्म में मिष्टी चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 इसी साल 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक वहीं कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस साल रिलीज हुई भूल भुलैया 3 सुपरहिट फिल्म है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content