कार्तिक आर्यन ने अनाउंस की नई फिल्म: एक्टर ने भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बाद चार्ज की तगड़ी फीस, साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म
50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ हाल ही में एक मूवी अनाउंस की है। दोनों साथ में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का टाइटल तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी चर्चा हो रही है।
150 करोड़ है करण जौहर की फिल्म का बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रही है। वहीं इसे डायरेक्ट समीर विद्वांस कर रहे हैं।
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मी का लड़का पूरी करके ही रहता है! अपने फेवरेट जॉनर रोमांटिक-कॉमेडी की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। एक्टर ने आगे लिखा- ये फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में आने वाली सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी।
बैक टू बैक आएंगी कार्तिक की फिल्म
फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में कार्तिक आर्यन और संदीप मोदी की अनटाइटल्ड फिल्म, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की अनटाइटल्ड फिल्म और फिल्म पति पत्नी और वो पार्ट 2 रिलीज हो सकती है। वहीं साल 2026 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आएगी।
साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म
एक्टर ने चार्ज की है तगड़ी फीस
माना ये भी जा रहा है कि भूल भूलैया 3 की सक्सेस के बाद कार्तिक की पौपुलैरिटी बढ़ गई है, जिसके कारण एक्टर ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करने के लिए काफी फीस चार्ज की है।
करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर फिल्म का ऐलान किया और टीजर शेयर किया।