कपूरथला में पास्टर बजिंदर सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ का केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की – India TV Hindi

कपूरथला में पास्टर बजिंदर सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ का केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की – India TV Hindi

[ad_1]

Bajinder singh, pastor

Image Source : SOCIAL MEDIA
पास्टर बजिंदर सिंह

कपूरथला: पास्टर बजिंदर सिंह के विरुद्ध कपूरथला में छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है। एक महिला ने बजिंदर सिंह पर गलत बातें और मैसेज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कपूरथला निवासी महिला ने बताया कि पास्टर बजिंदर सिंह जालंधर के गांव ताजपुर में द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम नाम से मसीही सत्संग करता है।

फोन पर करता था गलत बातें

आरोपों के मुताबिक महिला के माता-पिता ने अक्टूबर 2017 में बजिंदर सिंह के चर्च में जाना शुरू किया था। वहां पर बजिंदर ने महिला का फोन नंबर ले लिया और फोन पर महिला के साथ उल्टी सीधी बातें करने लगा और मैसेज भी करने लगा। वह इन हरकतों को अपने माता-पिता को बताने से भी डरने लगी थी, लेकिन उसके फोन पर गलत बातें करने का सिलसिला जारी रहा। 

गलत तरीके से छूने का आरोप

महिला ने बताया कि उसके बाद 2022 में उसने मुझे रविवार के दिन चर्च के कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। आरोपी कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था, जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है। उसने अंदेशा जताया कि ये उसे और उसके परिवार को जान से मरवा देगा। पीड़िता का कहना है कि अगर उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पास्टर बजिंदर सिंह ही ज़िम्मेवार होगा।

2018 में दर्ज हुआ था रेप का केस

बता दें कि बजिंदर सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वर्ष 2018 में बजिंदर पर रेप का केस दर्ज हुआ था। उस वक्त जीरकपुर की महिला ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। बजिंदर पर महिला ने आरोप लगाया कि उसने यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया और धमकी दी। इस मामले में बजिंदर के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था और बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि बाद में आरोप लगाने वाली लड़की बयान से पलट गई थी। 

कार्यक्रमों में आते हैं बॉलीवुड स्टार 

बता दें कि बजिंदर सिंह बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के साथ प्रचार करता रहता है। इसके कार्यक्रमों में बॉलीवुड स्टार आते रहते हैं। उसके कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं जहां वह चमत्कार के दावे करता है। बजिंदर दावा करता है कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी इलाज कर सकता है। मरे हुए बच्चे को जिंदा कर सकता है। इसके साथ ही उसका नाम धर्मांतरण के आरोपों से भी जुड़ा हुआ है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content