कंगना रनोट बोलीं- बचपन का सपना पूरा हुआ: मनाली में खोला रेस्टोरेंट, वेलेंटाइन डे पर होगा उद्घाटन, हिमाचली डिशेज परोसी जाएंगी – Manali News

कंगना रनोट बोलीं- बचपन का सपना पूरा हुआ:  मनाली में खोला रेस्टोरेंट, वेलेंटाइन डे पर होगा उद्घाटन, हिमाचली डिशेज परोसी जाएंगी – Manali News

[ad_1]

मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट मनाली में अपने रेस्टोरेंट की ओपनिंग से पहले खाना परोसते हुए। इसका उन्होंने वीडियो शेयर किया है।

हिमाचल के मंडी से BJP ‌‌‌सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने मनाली में रेस्टोरेंट खोला है। वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा। उन्होंने रेस्टोरेंट का नाम द माउंटेन स्टोरी रखा है।

.

कंगना रनोट ने इस रेस्टोरेंट का पहला लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- बचपन का सपना साकार हुआ। हिमालय की गोदी में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट द माउंटेन स्टोरी। यह एक प्रेम कहानी है।

यह रेस्टोरेंट मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित प्रीणी में है।

इसकी ओपनिंग के दौरान कंगना के माता-पिता भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक और बॉलीवुड जगत से जुड़ी हस्तियां भी पहुंच सकती हैं।

मनाली के प्रीणी में कंगना रनोट का 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्टोरेंट। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को होगा।

मनाली के प्रीणी में कंगना रनोट का ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को होगा।

बुजुर्गों को विशेष भोजन कराया जाएगा द माउंटेन स्टोरी रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर गांव के बुजुर्गों को विशेष भोजन कराया जाएगा। रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दौरान कंगना के पुरोहित नितिन शर्मा विशेष पूजा करेंगे।

हिमाचल-कुल्लवी व्यंजन परोसे जाएंगे इस रेस्टोरेंट में हिमाचल के पारंपरिक व्यंजन सिड्डू, लाहौल के मार्चू, गीचे और कुल्लवी व्यंजन जैसे परोसे जाएंगे। यह मनाली माल रोड से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर नगर रोड पर स्थित है।

कंगना ने पहाड़ी शैली में बनाया रेस्टोरेंट कंगना ने प्रीणी में जमीन खरीदकर ठेठ पहाड़ी शैली में यह रेस्टोरेंट बनाया है। सांसद के परिजनों के अनुसार रेस्टोरेंट खोलना कंगना का बचपन का सपना था। इस सपने को कंगना मूर्त रूप देने जा रही हैं।

कुल्लवी परिधान पहने कर्मचारी इस तरह करेंगे रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों का स्वागत।

कुल्लवी परिधान पहने कर्मचारी इस तरह करेंगे रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों का स्वागत।

कुल्लवी परिधान में नजर आएगा स्टाफ कंगना के इस रेस्टोरेंट का पूरा स्टाफ पारंपरिक हिमाचली व कुल्लवी वेशभूषा में नजर आएगा। कंगना तीन दिन पहले ही मुंबई से मनाली पहुंच चुकी हैं और खुद रेस्टोरेंट के बचे हुए काम को अंतिम रूप दे रही हैं।

कंगना ने रेस्टोरेंट का वीडियो जारी किया कंगना रनोट ने रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में कंगना को बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे इस खूबसूरत जगह पर एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। यहां पर स्टाफ उनका स्वागत करता है, जो पारंपरिक हिमाचली टोपी पहने हुए हैं। वीडियो में रेस्टोरेंट के अंदरूनी हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर, राजसी लाइट्स और एक चूल्हा शामिल है।

कंगना इस वीडियो में बताती हैं कि ‘द माउंटेन स्टोरी’ उनकी बचपन की यादों और उनकी मां द्वारा पकाए गए खाने की खुशबू से प्रेरित है। वीडियो में हिमाचली थाली और अन्य स्थानीय डिश को भी दिखाया गया है। रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से से पहाड़ों का अद्भुत सीन दिखाई देता है। वीडियो के अंत में कंगना कहती हैं मैं आपका द माउंटेन स्टोरी में स्वागत करती हूं।

दीपिका पादुकोण को भेजा पहला इनविटेशन इसके अलावा कंगना ने एक पुराने इंटरव्यू का क्लिप भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसा रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं, जो उन खानों को परोसता हो जिन्हें उन्होंने अपने सफर के दौरान दुनियाभर में खोजा और पसंद किया। इस क्लिप में दीपिका पादुकोण भी नजर आती हैं, जो कहती हैं कि वह कंगना की पहली ग्राहक बनेंगी। कंगना ने दीपिका को टैग करते हुए लिखा- तुमने वादा किया था कि तुम मेरी पहली ग्राहक बनोगी।

मनाली में बनाया घर सांसद कंगना रनोट मूल रूप से मंडी जिले के सरकाघाट के भांबला गांव की रहने वाली हैं। कंगना ने मनाली में भी अपना घर बना रखा है। मनाली में ही कंगना अब रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कंगना मनाली में जल्द एक होटल बनाने का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए कंगना ने मनाली में ही जगह भी खरीद ली है।

कंगना रनोट के रेस्टोरेंट के PHOTOS…

कंगना के 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्टोरेंट में इस तरह परोसा जाएगा खाना।

कंगना के ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट में इस तरह परोसा जाएगा खाना।

कंगना रनोट के द माउंटेन स्टोरी रेस्टोरेंट के बाहर पहुंची चरवाहों की भेड़-बकरियां।

कंगना रनोट के द माउंटेन स्टोरी रेस्टोरेंट के बाहर पहुंची चरवाहों की भेड़-बकरियां।

कंगना रनोट रेस्टोरेंट के उद्घाटन से पहले गांव के बुजुर्ग से चाय पर चर्चा करते हुए।

कंगना रनोट रेस्टोरेंट के उद्घाटन से पहले गांव के बुजुर्ग से चाय पर चर्चा करते हुए।

सांसद कंगना रनोट के रेस्टोरेंट के बाहर 2 दिन पहले बर्फबारी हुई थी।

सांसद कंगना रनोट के रेस्टोरेंट के बाहर 2 दिन पहले बर्फबारी हुई थी।

————————-

कंगना रनोट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंग्लैंड में विरोध, थिएटर में घुसे खालिस्तान समर्थक

बॉलीवुड एक्टर और हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध किया। स्टार सिटी व्यू सिनेमाघर में फिल्म का शो चल रहा था, तभी वहां खालिस्तानी समर्थक घुस गए और भारत के खिलाफ नारे लगाने लगे। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content