कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती: कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं

कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:  कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट और सोनू सूद के बीच अनबन किसी से छिपी नहीं है। साल 2019 की फिल्म मणिकर्णिका के सेट पर सोनू और कंगना का झगड़ा हो गया था, जिसके बाद सोनू ने फिल्म छोड़ दी। अब सालों बाद कंगना ने फिर सोनू से झगड़े पर बात की है। कंगना की मानें तो वो सोनू से मनमुटाव दूर करने में दिलचस्पी नहीं रखती।

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कंगना रनोट से सोनू सूद पर सवाल किया गया। उनसे कहा गया कि कुछ समय पहले सोनू ने कहा था कि कंगना उनकी दोस्त हैं, लेकिन उनकी 5 सालों से बात नहीं हुई है। इस पर कंगना ने कहा, ऐसा जरूरी भी तो नहीं है कि जो हमें मिले हम उनके दोस्त ही बन जाएं। ऐसा जरूरी तो नहीं है न। कितने ही दोस्त हम बनाएं। मुझे लगता है कि कुछ लोग मुझसे नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए।

बताते चलें कि फिल्म मणिकर्णिका में सोनू सूद सदाशिव राव की भूमिका में थे। शुरुआती तौर पर इस फिल्म के निर्देशक कृष थे। उन्होंने फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट किया था, हालांकि बाद में वो दूसरी फिल्म में व्यस्त हो गए। उनके जाने से कंगना रनोट ने खुद फिल्म मणिकर्णिका डायरेक्ट करने का फैसला किया।

शूटिंग के दौरान सोनू सूद कंगना के निर्देशन से खुश नहीं थे। एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया था कि स्क्रिप्ट के मुताबिक उनके जितने भी सीन थे, कंगना ने उन्हें हटवा दिए थे। जब उन्होंने कंगना से इस बारे में बात की तो दोनों की कहासुनी हो गई। अनबन के बाद सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी। बाद में उनकी जगह जीशान अय्युब को कास्ट किया गया था।

सोनू सूद ने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने 4 महीने दिए थे। वहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने कई दूसरी फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए थे।

पॉडकास्ट में कंगना रनोट ने अवॉर्ड शोज पर भी तंज कसा। उनसे पूछा गया था कि क्या वो इसलिए अवॉर्ड शो में नहीं जातीं, क्योंकि अब उन्हें अवॉर्ड मिलना बंद हो गए हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, क्वीन और तनु वेड्स मनु के लिए मुझे अवॉर्ड में न जाने पर भी अवॉर्ड मिला था। थलाइवी के लिए भी मुझे नॉमिनेट किया गया था, लेकिन मैंने खुद कॉल कर कहा कि मेरा नाम नॉमिनेशन से निकालो। मैंने नोटिस भेजकर अपना नाम निकलवाया। मैं ऐसे लोगों को एंटरटेन नहीं करती। इडियट्स हैं। कुछ रियल नहीं है।

कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इमरजेंसी के चलते चर्चा में हैं। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content