ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ टॉप स्कोरर, चुन सकते हैं कैप्टन: विकेटकीपर इंग्लिस को बना सकते हैं उप कप्तान, ऑलराउंडर्स में मैक्सवेल-मार्करम के नाम; फैंटसी-11

[ad_1]
रावलपिंडी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर 107 रन से जीत दर्ज की थी।
मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को कप्तान और विकेटकीपर जोश इंग्लिस को उप कप्तान चुन सकते हैं। विकेटकीपर में रायन रिकेलटन और ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, एडेन मार्करम को सिलेक्ट किया जा सकता है।
पढ़िए AUS Vs SA मैच की फैंटेसी-11
विकेटकीपर में इंग्लिस और रिकेलटन फॉर्म में
- जोश इंग्लिस : जोश इंग्लिस ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। उन्होंने 86 बॉल पर 120 रन की पारी खेली थी। टीम ने उनकी सेंचुरी की मदद से ICC वनडे टूर्नामेंट्स का सबसे स्कोर (352) रन चेज किया था।
- रायन रिकेलटन : साउथ अफ्रीकी ओपनर रायन ने पहले मैच में अफगानी टीम के खिलाफ 106 बॉल पर 103 रन बनाए थे। उन्होंने टीम के शुरुआती झटकों से उबारा था।
बैटर्स में हेड, स्मिथ और बावुमा को सिलेक्ट करें
- ट्रैविस हेड : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रैविस हेड अपने दम पर किसी मैच को पलट सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वे जल्दी आउट हो गए थे।
- स्टीवन स्मिथ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ICC टूर्नामेंट्स में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वे 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम को उनसे उम्मीद है।
- टेम्बा बावुमा : साउथ अफ्रीकी कप्तान पहले मैच में अफगानी टीम के खिलाफ फिफ्टी लगा चुके हैं। उन्होंने 76 बॉल पर 58 रन बनाए थे।

ऑलराउंडर्स में मैक्सवेल, मार्करम और यानसन के नाम
- ग्लेन मैक्सवेल : इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में मैक्सवेल ने दोहरा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 बॉल पर 32 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए थे।
- एडेन मार्करम : मार्करम ने टीम के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था।
- मार्को यानसन : लंबे कद के ऑलराउंडर यानसन ने अफगानी टीम के खिलाफ 8 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिए थे। वे बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके थे।

बॉलर्स में रबाडा, जम्पा और लुंगी को चुने
- कागिसो रबाडा : रबाडा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। रबाडा अभी की साउथ अफ्रीकी बॉलिंग के टॉप विकेट टेकर है।
- एडम जम्पा : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए थे। टर्निंग ट्रैक वे मैच जिताऊ बॉलर साबित हो सकते हैं।
- लुंगी एनगिडी : साउथ अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी नई बॉल से विकेट लेने में माहिर हैं। उन्होंने अफगान टीम के खिलाफ 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

कप्तान किसे चुनें? स्टीव स्मिथ को आप अपनी फैंटसी-11 का कप्तान और विकेटकीपर जोश इंग्लिस को उप कप्तान चुना जा सकता है।

[ad_2]
Source link