ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी; कंगारू टीम ने किए 5 बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:  स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी; कंगारू टीम ने किए 5 बदलाव

[ad_1]

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी कर दी है। 13 जनवरी को ऐलान किए गए टीम में 5 बदलाव है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श की चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के कारण ऑस्ट्रेलिया को पहले ही बदलाव करने पड़े थे। स्टार्क के बाहर होने के बाद 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कंगारू टीम पूरे फ्रंटलाइन पेस अटैक के बिना उतरेगी।

पैट कमिंस भारत के खिलाफ 6 जनवरी को खत्म हुई BGT में ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर थे। वह टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे।

पैट कमिंस भारत के खिलाफ 6 जनवरी को खत्म हुई BGT में ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर थे। वह टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे।

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हम मिशेल के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है।’ 5 नए खिलाड़ी शामिल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ऐलान की गई टीम में 5 बदलाव किए हैं। सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को 15 के स्कॉर्ड में जगह दी गइ्र है। कूपर कोनोली ट्रेवलिंग खिलाड़ी होंगे। फ्रेजर मैकगर्क को BBL में बेहतर पारी का मिला इनाम फ्रेजर-मैकगर्क टीम को मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर के विकल्प के तौर पर शामिल किया है, हालांकि, उन्होंने अब तक खेले 5 वनडे मैचों में 17.40 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए उन्होंने 46 गेंदों पर 95 रन बनाए। वहीं स्पेंसर जॉनसन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया गया है, हालांकि दो वनडे मैचों से वे विकेट नहीं ले पाए हैं। वहीं तनवरी संघा लेग स्पिनर हैं। वह एडम जम्पा के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किए हैं। संघा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

फ्रेजर मैकगर्क ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं।

फ्रेजर मैकगर्क ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया बुधवार और शुक्रवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगा। टूर्नामेंट का उनका पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी) के खिलाफ है।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा। ________________________

यह खबर भी पढ़ें…

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:इंजरी से रिकवर नहीं हो सके, हर्षित राणा को मौका; यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती शामिल

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। दैनिक भास्कर ने 3 फरवरी को ही अपनी खबर में बता दिया था कि बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content