एसएस राजामौली पर दोस्त ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप: सुसाइड वीडियो में कहा- कभी सोचा नहीं था एक महिला हमारे बीच आ सकती है

एसएस राजामौली पर दोस्त ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप:  सुसाइड वीडियो में कहा- कभी सोचा नहीं था एक महिला हमारे बीच आ सकती है

[ad_1]

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर एसएस राजामौली पर हैरेसमेंट का आरोप लगा है। उन पर ये आरोप प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव ने लगाया है। श्रीनिवास ने राजामौली पर टॉर्चर और उनकी लाइफ खराब करने का इल्जाम लगाया है। उनका ये भी दावा है कि वो और राजामौली 1990 के दशक से करीबी दोस्त हैं।

श्रीनिवास का ये वीडियो माना स्टार्स ने पोस्ट किया है। श्रीनिवास वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- ‘भारत के नंबर वन डायरेक्टर एसएस राजामौली और रामा राजामौली मेरे सुसाइड के लिए जिम्मेदार हैं। आपको शायद लगे कि मैं ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रहा हूं। लेकिन ये मेरा आखिरी लेटर है।’ श्रीनिवास ने वीडियो के साथ एक लेटर मेट्टू पुलिस स्टेशन में भेजा है।

प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव का सुसाइड लेटर

प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव का सुसाइड लेटर

एमएम किरावनी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती है। श्रीनिवास ने वीडियो में यह भी दावा किया कि राजामौली और उनका एक महिला के साथ ‘लव ट्राएंगल स्टोरी’ है, जो सुकुमार की फिल्म आर्य 2 की तरह है। उन्होंने मुझसे मेरे प्यार को त्यागने के लिए कहा। मैं पहले तैयार नहीं था। लेकिन मैंने बाद में उनके लिए ऐसा किया। उन्हें ऐसा लगा कि मैंने इस बारे में लोगों का बता दिया है, जिसके बाद उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

55 साल से अकेले लड़ा रहा हूं

श्रीनिवास ने वीडियो में कहते हैं कि हमने 2007 में फिल्म ‘यामाडोंगा’ साथ काम किया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जब से वो बड़े आदमी बने हैं, उन्होंने मुझे बहुत टॉर्चर किया है। मैं 55 साल का हूं और अकेले रह रहा हूं। श्रीनिवास ने पुलिस से मामले में संज्ञान लेने और डायरेक्टर पर कार्रवाई करने की अपील भी की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content