‘एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू की मौत’, सुबह 3 बजे अमिताभ ने किया ये पोस्ट – India TV Hindi

‘एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू की मौत’, सुबह 3 बजे अमिताभ ने किया ये पोस्ट – India TV Hindi

[ad_1]

Amitabh bachchan

Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने विचार भी बड़ी बेबाकी से सोशल मीडिया और अपने ब्लॉग्स में साझा करते हैं। अमिताभ के यही पोस्ट खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हर दिन अमिताभ एक नए विचार के साथ अपने दर्शकों के सामने आते हैं। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। सुबह 3 बजे ही उन्होंने एक तड़कता-भड़कता पोस्ट दर्शकों के साथ साझा किया है। इस पोस्ट से लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है। सरल से पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने गहरी बात कही है। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जो बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज दे रही है। 

कही गई गहरी बात

अमिताभ ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल दी है। उन्होंने जात-पात और धर्म के मुद्दे से ऊपर उठने का संदेश दुनिया को दिया है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये तस्वीर सब कुछ कह रही है।’ अब आपको बताते हैं कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या संदेश दिया गया है। इस तस्वीर पर एक कैप्शन लिखा है, ‘एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू की साल 2024 में मौत हो गई। पूरा देश शोक जाहिर किया और उन्हें सिर्फ भारतीय नागरिक के तौर पर याद किया।’ इसके अलावा इस तस्वीर पर लिखा गया, ‘स्वर्ग में हमारे हीरोज’।

यहां देखें पोस्ट

कैसी है तस्वीर

अब तस्वीर पर क्या बना है ये बताते हैं। ये तस्वीर स्वर्ग की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रही है। जहां दो परियां शांति से बादलों के बीच बैठी है और रतन टाटा, मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल को निहार रही हैं। वहीं रतन टाटा कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। मनमोहन सिंह देश को जोड़ रहे हैं। जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं और इन सब की एक फिल्म श्याम बेनेगल बना रहे हैं। इस तस्वीर को कार्टूनिस्ट सतीश ने बनाया है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस कई रिएक्शन दे रहे है और राष्ट्र की एकता पर अपने विचार साझा कर रहे हैं। 

लोगों का रिएक्शन

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज आपके विचारों से बहुत प्रभावित हुआ। आप भारत के राष्ट्रपति बनें। आपके स्वास्थ्य, खुशी और हार्दिक शांति की कामना करता हूं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘भारत का असली सार इसकी समावेशिता में निहित है, बाकी सब सिर्फ राजनीति है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘बताओ आधी रात है और अमिताभ जी क्या सोच रहे हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘क्या आप भी मेरी तरह किसी की यादों में आधी रात जागते हो, सुबह के 3:00 बज रहे हैं।’ बता दें, आखिरी बार अमिताभ बच्चन ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में निभाए उनके किरदार की काफी तारीफें हुई थीं।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content