एक्टर रामचरण की इवेंट में गए 2 फैंस की मौत: फिल्म गेम चेंजर की प्री-रिलीज से लौट रहे थे, बाइक को वैन ने टक्कर मारी

एक्टर रामचरण की इवेंट में गए 2 फैंस की मौत:  फिल्म गेम चेंजर की प्री-रिलीज से लौट रहे थे, बाइक को वैन ने टक्कर मारी

[ad_1]

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिससे निकलते हुए राम चरण के 2 फैंस की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

राजमुंदरी में हुए प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म गेम चेंजर के लीड एक्टर राम चरण और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी पहुंचे थे।

रिपोर्ट की मानें तो 4 दिसंबर को हुए इवेंट में राम चरण के दो फैन अरवा मणिकांटा (23) और थोकदा चरण (22) भी शामिल हुए थे। इवेंट खत्म होने के बाद दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी करीब रात साढ़े 9 बजे उन्हें तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। दोनों को तुरंत नजदीकी पेड्डापुरम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों ही फैन काकीनाडा जिले के रहने वाले थे।

राम चरण, पवन कल्याण और दिल राजू ने मृतकों के परिवार को दी आर्थिक मदद

हादसे के बाद फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा पवन कल्याण ने भी परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का वादा किया है।

हादसे के बाद फिल्म गेम चेंजर की टीम ने बताया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी मृतकों को आर्थिक मदद देंगे। पोस्ट में लिखा गया, इस मुश्किल समय में श्री मणिकांत और श्री राम चरण के प्रिय लोगों के लिए हमारी संवेदना। गेम चेंजर इवेंट के बाद एक्सीडेंट में अपनी जान गंवाने वाले दो लोगों के परिवार की मदद के लिए गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू भाई ने 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का वादा किया है।

पवन कल्याण ने हादसे के बाद पिछली सरकार की आलोचना कर कहा है कि रोड की खराब स्थिति के चलते देश के यूथ को जान गंवानी पड़ी। एक्टर ने आरोप लगाया है कि रोड की हालत बिगड़ी हुई है, जिसमें पिछले 5 सालों से मामूली मरम्मत भी नहीं हुई है।

बताते चलें कि एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को 5 करोड़ के मेगा बजट में तैयार किया गया है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में हुई थी एक महिला की मौत

4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था। इस दौरान अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने से भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 स्क्रीनिंग में घायल बच्चे से मिले:9 साल का श्रीतेज 34 दिन से अस्पताल में एडमिट, हादसे में मां की जान गई थी

पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए 9 साल के श्रीतेज से मिलने अल्लू अर्जुन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे। श्रीतेज 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है। हादसे में उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। आगे पढ़िए…

अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस:बिना बताए अपनी फिल्म पुष्पा-2 देखने थिएटर पहुंचे थे, भगदड़ मचने से एक महिला की मौत

हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आगे पढ़िए…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content