इस हफ्ते 4 IPO ओपन होंगे: ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स और वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी में निवेश का मौका

इस हफ्ते 4 IPO ओपन होंगे:  ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स और वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी में निवेश का मौका


  • Hindi News
  • Business
  • Upcoming IPO Update; Mamata Machinery, Transrail Lighting, Sanathan Textiles Ventive Hospitality

मुंबई5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 4 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ममता मशीनरी लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड शामिल हैं। आइए इन चारो कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

1. ममता मशीनरी लिमिटेड

ममता मशीनरी लिमिटेड IPO के जरिए ₹179.39 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹179.39 करोड़ के 73,82,340 शेयर बेच रही है। ममता मशीनरी IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।

निवेशक इस IPO के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 793 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक

ममता मशीनरी लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹230-₹243 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 61 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹243 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,823 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 793 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,699 इन्वेस्ट करने होंगे।

ग्रे मार्केट में ममता मशीनरी का प्रीमियम 37.86%

IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 37.86% यानी ₹₹92 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹243 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹335 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।

प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूज़न इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

अप्रैल 1979 में स्थापित हुई ममता मशीनरी लिमिटेड प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूज़न इक्विपमेंट बनाने के लिए मशीनों को मैन्यूफैक्चर और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी FMCG, फूड और पेय इंडस्ट्री को सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी के कस्टमर्स में बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड, दास पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, यूफ़ोरिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, सनराइज़ पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।

2. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने अभी केवल IPO की टेंटेटिव शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है। निवेशक इस IPO के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को कंपनी के NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी देगी कि वह इस इश्यू के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है और IPO का प्राइस बैंड क्या होगा।

फरवरी 2008 में स्थापित हुई थी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मोनोपोल्स और कंडक्टर्स को मैन्युफैक्चर करने का काम करती है। स्थापना के बाद से कंपनी 200 से ज्यादा पावर ट्रांसमिशन और डिस्टीब्यूशन प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है।

कंपनी का बिजनेस बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ सहित 58 देशों में फैला हुआ है, जहां टर्नकी EPCs और सप्लाई प्रोजेक्ट हैं।

3. सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड

सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने भी अभी केवल IPO की टेंटेटिव शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है। निवेशक इस IPO के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को कंपनी के NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी देगी कि वह इस इश्यू के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है और IPO का प्राइस बैंड क्या होगा।

पॉलिएस्टर यार्न मैन्यूफैक्चरर और ग्लोबल सप्लायर है कंपनी

सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी, जो पॉलिएस्टर यार्न मैन्यूफैक्चरर और ग्लोबल सप्लायर है। कंपनी का बिजनेस 3 अलग-अलग यार्न वर्टिकल में बटा हुआ है, जिसमें पॉलिएस्टर यार्न प्रोडक्ट, कॉटन यार्न प्रोडक्ट और टेक्निकल टेक्सटाइल्स व इंडस्ट्रियल यूज के लिए यार्न शामिल हैं।

30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास यार्न प्रोडक्ट्स की 3,200 से ज्यादा एक्टिव वैरिएंट और 45,000 से ज्यादा स्टॉक-कीपिंग यूनिट थे। 30 जून 2024 तक, कंपनी के भारत के साथ अर्जेंटीना, सिंगापुर, जर्मनी, ग्रीस, कनाडा और इजराइल सहित 7 देशों में 925 से ज्यादा डिस्टीब्यूटर्स थे।

4. वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ने भी अभी केवल IPO की टेंटेटिव शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है। निवेशक इस IPO के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 30 दिसंबर को कंपनी के NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी देगी कि वह इस इश्यू के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है और IPO का प्राइस बैंड क्या होगा।

फरवरी 2002 में स्थापित हुई थी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड

फरवरी 2002 में स्थापित हुई वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है। कंपनी मुख्य रूप से लक्जरी होटल और रिसॉर्ट डेबलप करने और मैनेज करने का काम करती है। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास भारत और मालदीव में 11 हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं, जिन्हें वह मैनेज कर रही थी।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की ओर से मैनेज किए जाने वाले हॉस्पिटैलिटी एसेट्स में मैरियट, हिल्टन, माइनर और एटमॉस्फियर जैसे होटल और रिसॉर्ट शामिल हैं। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में 2,791 परमानेंट एम्प्लॉई थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content