इस दीवाली फिर धमाका करेंगे कार्तिक आर्यन? रिलीज किया अपकमिंग फिल्म का टीजर – India TV Hindi

इस दीवाली फिर धमाका करेंगे कार्तिक आर्यन? रिलीज किया अपकमिंग फिल्म का टीजर  – India TV Hindi

[ad_1]

Kartik Aaryan

Image Source : INSTAGRAM
कार्तिक आर्यन

बीते साल की दीपावली पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज हुई और सुपरहिट रही थी। अब इस साल की दीवाली भी कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बुक कर ली है। कार्तिक आर्यन और साउथ स्टार श्रीलीला स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा दीवाली 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को अनुराग वासु डायरेक्ट कर रहे हैं। निर्माताओं ने अभी तक बिना शीर्षक वाली रोमांटिक फिल्म से दोनों का पहला लुक साझा करके इसकी पुष्टि की है। कार्तिक ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिकल ड्रामा का पहला लुक साझा किया, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लोकप्रिय आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि फिल्म कब रिलीज होगी।

कार्तिक का दिखा रॉकस्टार वाला लुक

कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक रॉकस्टार की तरह है। रोमांटिक म्यूजिकल का फर्स्ट लुक वीडियो भीड़ के जयकारे के साथ खुलता है, जबकि कार्तिक गिटार बजाते हैं और मंच पर प्रदर्शन करते हैं। कार्तिक भारी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक खोए आशिक के लुक में ‘तू मेरी जिंदगी है’ गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्रीलीला और कार्तिक के रोमांटिक पलों की कुछ झलकियां भी हैं, जिससे प्रशंसकों को इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री की झलक मिलती है। टीज़र वीडियो से यह भी पता चलता है कि फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज़ होगी। कई लोग इसे लेकर उत्साहित हैं। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म का संगीत प्रीतम द्वारा तैयार किया गया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है।

तृप्ति डिमरी को ऑफर हुआ था रोल

डायरेक्टर अनुराग वासु की इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किए जाने की खबरें सामने आई थीं। जिसमें दावा किया गया था कि तृप्ति को इस फिल्म में लीड रोल मिला है और बाद में ये कहा गया कि उन्हें निकाल दिया गया है। हालांकि इन सभी बातों को डायरेक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया था। अनुराग वासु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘तृप्ति डिमरी के पास डेट्स की काफी दिक्कतें आ रही थीं। इसके बाद हमने श्रीलीला को फिल्म में कास्ट किया है।’ हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि आशिकी सीरीज का ये तीसरा पार्ट हो सकता है। 

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content