इस तेज गेंदबाज की इंजरी पर बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस के लिए आई खुशखबरी – India TV Hindi

इस तेज गेंदबाज की इंजरी पर बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस के लिए आई खुशखबरी – India TV Hindi

[ad_1]

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

Image Source : TWITTER
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

Mohammad Shami Injury Update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की अटकलें थीं, लेकिन पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से उन्हें स्क्वाड में नहीं चुना गया। लेकिन इसी बीच शमी ने नवंबर में घरेलू क्रिकेट में वापसी और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला। वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेले हैं। अब भारतीय क्रिकेट फैंस के सामने यही सवाल सिर उठाए खड़ा है कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं। अब रिपोर्ट के हवाले से शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे शमी

क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। अब उनके चयन के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम शमी पर करीब से नजर रख रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है। वह एड़ी ठीक हो चुकी है। लेकिन उनके घुटने में अभी भी कुछ परेशानी नजर आ रही है। 

चोट से उबर चुके हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के साथ NCA के फिजियो या ट्रेनर उनके साथ रहते हैं। जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। तब फिजियो को उनकी देखरेख करते हुए देखा गया था। अभी शमी जिस तरह से खेल रहे हैं। उनके शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है वह काफी हद तक चोट से उबर चुके हैं। लेकिन उनकी भारतीय टीम में एंट्री NCA की हरी झंडी मिलने के बाद आएगी। तभी उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री हो सकती है। क्रिकेबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि वह चोट से लगभग ठीक हो चुके हैं। 

बुमराह को लेकर फंसा हुआ पेंच

वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अभी स्थिति अनिश्चित बनी हुई है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। चोट के बाद उनका स्कैन हुआ था और उनकी मांसपेशियों में खिंचाव था। सेलेक्टर्स एनसीए से रिपोर्ट के इंतजार कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। क्योंकि सभी चाहते हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो जाएं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

दूसरी तरफ आकाश दीप पीठ में दर्द के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए थे। तब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। उनके कम से कम एक महीने तक बाहर रहने की उम्मीद है। क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से उनके चूकने की संभावना है। उनके भारत लौटने पर एनसीए में रिपोर्ट करने का कार्यक्रम है। आकाश दीप ने अभी तक लिमिटेड ओवर्स में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: 

इस मैदान पर पहली बार होगा वुमेंस ODI मैच, भारतीय महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला

Champions Trophy 2025 को लेकर सेलेक्टर्स को इस प्लेयर से वापसी की उम्मीद, साल 2023 में खेला था आखिरी ODI मैच

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content