इंडियन पेसर शमी पूरी तरह फिट: बैटिंग कोच बोले- तीसरे टी-20 में खेलने का फैसला मैनेजमेंट करेगा, एक साल से क्रिकेट से दूर थे

इंडियन पेसर शमी पूरी तरह फिट:  बैटिंग कोच बोले- तीसरे टी-20 में खेलने का फैसला मैनेजमेंट करेगा, एक साल से क्रिकेट से दूर थे

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक। - Dainik Bhaskar

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले सोमवार शाम टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं। तीसरे टी-20 से पहले मीडिया ने शमी की फिटनेस पर सवाल किया था।

कोटक ने कहा, ‘मोहम्मद शमी फिलहाल फिट हैं, उनके खेलने पर फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर करेंगे। फिलहाल शमी की फिटनेस पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन उनके खेलने पर अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट करेगा।

शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 19 फरवरी से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के टीम भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार इंडिया से खेले थे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया था। उन्होंने डेविड वॉर्नर (7 रन) को कोहली के हाथों कैच कराया।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया था। उन्होंने डेविड वॉर्नर (7 रन) को कोहली के हाथों कैच कराया।

मोहम्मद शमी ने 19 नवंबर 2023 को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। शमी ने उस मुकाबले में एक विकेट लिया था। भारतीय टीम उस मुकाबले में 6 विकेट से हार गई थी।

पिछले साल एंकल सर्जरी कराई थी

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

शमी ने जनवरी-2024 में इंग्लैंड में एंकल की सर्जरी कराई थी। उसके बाद कई महीने शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2024 में रणजी ट्रॉफी से प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन

शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मप्र के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था।

मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार इंग्लैंड- वुड मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इंग्लैंड की टीम सकारात्मक है। सीरीज में अभी तीन मैच बाकी हैं और हम उन्हें जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच काफी करीबी रहा, इसलिए अब टीम अगले मैच में ज्यादा प्रयास के साथ मैदान पर उतरेगी।

सीरीज का दूसरा मैच बहुत मनोरंजक रहा। टी-20 फॉर्मेट में मैच का रुख तेजी से बदला जा सकता है, वह भी सिर्फ एक ओवर में, इसलिए अब इंग्लैंड की टीम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली ने दिल्ली रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू की:पंत अगला मैच नहीं खेलेंगे

भारतीय बैटर विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलने के लिए आज सुबह दिल्ली पहुंचे। उन्होंने आज दिल्ली की रणजी टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस की। कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलने। वे 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content