आपके घर का नाम रामायण हो, श्रीलक्ष्मी कोई और ले: मेरठ पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने इशारों में सोनाक्षी, जहीर पर तंज – Meerut News

आपके घर का नाम रामायण हो, श्रीलक्ष्मी कोई और ले:  मेरठ पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने इशारों में सोनाक्षी, जहीर पर तंज – Meerut News

[ad_1]

मंच से काव्यपाठ करते कवि कुमार विश्वास ने कही थी ये बातें

मेरठ महोत्सव में पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने मंच से सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति इकबाल पर इशारों इशारों में कमेंट कर दिया। हालांकि उन्होंने मंच से किसी का नाम नहीं लिया। कवि ने कविता पढ़ते हुए बीच में श्रोताओं से कहा कि ऐसा न हो आपके घर का नाम रामायण ह

.

कुमार विश्वास ने मंच से ये कहा.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने की है शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने की है शादी

कुमार विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी की बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के..एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें.अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए. गीता पढ़वाइए…अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए तब पढ़ना…कुमार विश्वास ने इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया। अंतरधार्मिक विवाह पर कटाक्ष बता दें कि Shatrughan Sinha के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है। नेटिजन्स ने कहा कि कुमार विश्वास ने सिन्हा परिवार के अंतरधार्मिक विवाह (इंटर-रिलिजन मैरिज) पर इशारों में तंज कसा है।

मुकेश खन्ना ने उठाया था मामला

यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी सिन्हा को रामायण से अपने संबंध को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में हिंदू महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब देने के लिए उनकी आलोचना की थी। कुछ दिनों पहले, मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने बयानों को याद किया। सोनाक्षी ने भी मुकेश खन्ना के बयान का पलटवार किया था।

कांग्रेस नेत्री ने कुमार विश्वास के बयान को बताया गलत

वहीं कुमार विश्वास का ये बयान काफी वायरल हो रहा है इस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया ने इसे बेहद घटिया तंज बताया। कहा आपके अपने घर में एक बेटी हो तो भी आप इस तरह की टिप्पणी देकर सस्ती तालियां बटोरेंगे? उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content